सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Temperature dropped by two degrees, shivering increased

Balrampur News: दो डिग्री गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
Temperature dropped by two degrees, shivering increased
बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे व ठंड के बीच ट्रेन का इंतजार करते यात्री ।-संवाद
विज्ञापन
जिले में ठंड का असर बरकरार है। दिनोंदिन पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ रही है। शुक्रवार को दो डिग्री पारा गिरने से गलन ज्यादा रही। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। करीब 11 बजे कोहरा छटने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे। सर्द हवा चलने से गलन बनी रही। भीषण ठंड के कारण लोग घरों से नहीं निकले। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है।
Trending Videos

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि शीतलहर व ठंड में बाहर निकलते समय कान, नाक व गले को पूरी तरह ढक कर रखें। कई परत वाले गर्म कपड़े पहनें। स्नान करने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। शरीर को गरम रखने के लिए पेय पदार्थ व पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। यदि शरीर के अंग सुन्न हो जाएं, हाथ-पैर, कान पर सफेद या पीले रंग के दाग पड़ने लगें तो तत्काल चिकित्सक को दिखाना चाहिए। कंपकपी को नजर अंदाज न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सार्वजनिक स्थानों पर नहीं अलाव की व्यवस्था, ठिठुर रहे लोग
बलरामपुर। जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं ठंड व शीतलहर से बचाव के दावे हवा-हवाई हैं। शुक्रवार को भीषण ठंड होने के बावजूद दोपहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी। रोडवेज, रेलवे स्टेशन व महिला अस्पताल में लोग ठिठुरते नजर आए। प्रस्तुत है रिपोर्ट
सुबह 11:05 बजे जिला महिला अस्पताल के रैन बसेरे के सामने रात में जो अलाव जलाया गया था, वह बुझ चुका था और वहां बैठे लोग ठिठुर रहे थे। रहमान व देशराज ने बताया कि सुबह से ही यहां इतनी ठंड है, फिर भी अलाव नहीं जलवाया गया है।
दोपहर 12:10 बजे नगर के सिविल लाइन स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर भी अलाव नहीं जल रहा था। पूछने पर डिपो की वरिष्ठ प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से सिर्फ शाम को ही दो-तीन बोटा लकड़ी गिराई जाती है, जो रात में ही खत्म हो जाती है। बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए ज्यादा लकड़ियां गिरानी चाहिए।
रैन बसेरे में नहीं हैं रजाई व कंबल
जिला महिला अस्पताल के रैन बसेरे में सिर्फ बेड पर गद्दा ही पड़ा है। गद्दे पर न तो चादर बिछी है और न ही कंबल की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में एक महिला बेड पर लेटी हुई थी। ठंड के कारण वह ठिठुर रही थी। अस्पताल प्रशासन ने कंबल व चादर मांगने के लिए सिस्टर इंचार्ज से मिलने की सूचना चस्पा कर दी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग रैन बसेरे में ठहरने के लिए अपने घर से ही रजाई व कंबल लाने को मजबूर हैं।

अलाव न जलवाने पर होगी कार्रवाई
शीतलहर व ठंड को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है। यदि कहीं व्यवस्था नहीं की गई है तो अलाव जलवाया जाएगा। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- ज्योति राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व बलरामपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed