{"_id":"68cd3cad6295a9612a09b14c","slug":"lawyer-s-fake-mla-remark-ignites-fury-and-supporters-warn-of-protests-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: बलरामपुर में ‘फर्जी विधायक’ पर मचा बवाल, वकील के खिलाफ आक्रोश, बोले- नहीं मानी बात, तो होगा आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: बलरामपुर में ‘फर्जी विधायक’ पर मचा बवाल, वकील के खिलाफ आक्रोश, बोले- नहीं मानी बात, तो होगा आंदोलन
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 19 Sep 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर में भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को वकील धनसिंह धुर्वे द्वारा ‘फर्जी विधायक’ और ‘फर्जी आदिवासी’ कहने पर बवाल मच गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिससे समर्थक आक्रोशित हैं।

वकील के खिलाफ समर्थकों में गुस्सा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर जिले की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को लेकर की गई विवादित टिप्पणी ने अब तूल पकड़ लिया है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद कार्यालय में आयोजित एक सभा के दौरान वकील धनसिंह धुर्वे द्वारा दिए गए बयान को लेकर विधायक समर्थक खासे नाराज़ हैं। सभा को संबोधित करते हुए धुर्वे ने पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र की वैधता पर सवाल खड़े किए और उन्हें “फर्जी विधायक”, “फर्जी आदिवासी” और “बाहरी” तक कह डाला। यह बयान मंच से दिया गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे विवाद और तेज हो गया।

वायरल वीडियो के बाद विधायक समर्थकों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधि का सीधा अपमान बताते हुए थानों और पुलिस चौकियों में शिकायत दर्ज कराई है। उनका साफ कहना है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद सदस्य सपना ने कहा कि यह बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनप्रतिनिधि के सम्मान पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ता और विधायक समर्थक उग्र प्रदर्शन करेंगे।
समर्थकों का कहना है कि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते जनता द्वारा चुनी गईं हैं और उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ पूरे समाज का अपमान है। अब सबकी नजर प्रशासन पर टिकी है कि वह इस बढ़ते विवाद को कैसे संभालता है और विधायक के सम्मान की रक्षा में क्या कदम उठाता है।