{"_id":"68f74fb261dd36129b013f8e","slug":"one-and-half-year-old-boy-died-and-father-suffered-serious-burns-in-fire-at-grocery-store-in-balrampur-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur: किराना स्टोर में लगी आग, डेढ़ साल के मासूम की मौत... पिता गंभीर रूप से झुलसा; चार लाख का सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur: किराना स्टोर में लगी आग, डेढ़ साल के मासूम की मौत... पिता गंभीर रूप से झुलसा; चार लाख का सामान जला
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 21 Oct 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर में किराना स्टोर में आग लग गई। आग से झुलसकर डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि, उसका पिता गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से चार लाख का सामान जल गया।

fire demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बलरामपुर में दीपावली की देर शाम किराना स्टोर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर डेढ़ साल के बालक की मौत हो गई। जबकि, पिता गंभीर रूप से झुलस गया। आग से करीब चार लाख का सामान जल गया। घटना से घर में कोहराम मच गया।

Trending Videos
घटना पचपेड़वा थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ चौराहे की है। यहां पर रमजान की रमजान किराना स्टोर के नाम से दुकान है। घटना के समय जाकिर (30) और उनका डेढ़ साल का बेटा सुभान दुकान पर थे। आग लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सुभान ने दम तोड़ दिया। जबकि, जाकिर को बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि दुकान मालिक रमजान किसी काम से बाहर गए हुए थे। दिवाली के मौके पर किराये के मकान में रह रहे शिवकुमार ने शाम करीब 6.30 बजे दीपक जलाया था। इसके थोड़ी देर बाद दुकान में अचानक आग लग गई। आग बुझाने और सामान निकालने के प्रयास में जाकिर और उसका बेटा आग की चपेट में आ गए।
घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक सामान जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों द्वारा बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।