{"_id":"606750b58ebc3ef1095d2663","slug":"road-to-sridattganj-market-will-be-smooth-since-seven-crores-balrampur-news-lko572385933","type":"story","status":"publish","title_hn":"सात करोड़ से श्रीदत्तगंज बाजार की चकाचक होगी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सात करोड़ से श्रीदत्तगंज बाजार की चकाचक होगी सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। श्रीदत्तगंज बाजार की मुख्य सड़क को सात करोड़ से चकाचक कराई जाएगी। साथ ही सदर विधान सभा क्षेत्र में दो उपरगामी सेतु व चार पुलों के निर्माण पर भी करीब 37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि श्रीदत्तगंज बाजार ब्लॉक को जोड़ने वाली करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए सात करोड़ रुपये शासन से आवंटित किया गया है।
साथ ही फुलवरिया बाईपास पर टू-लेन उपरगामी सेतु के लिए 34 करोड़ व पैगापुर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 1 करोड़ 18 लाख शासन से मिलें हैं।
जिगना महुआ-इब्राहिम मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 35.34 लाख रुपए, सेखुइया-ज्योनार मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 1 करोड़ 9 लाख रुपए, कोड़री-सद्दोपुर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 96.40 लाख रुपए का बजट स्वीकृति किया गया है। सदर विधायक ने बताया कि सभी कार्यों के बजट मिल गया है। शीघ्र ही कार्य शुरु हो जाएगा।
Trending Videos
सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि श्रीदत्तगंज बाजार ब्लॉक को जोड़ने वाली करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए सात करोड़ रुपये शासन से आवंटित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही फुलवरिया बाईपास पर टू-लेन उपरगामी सेतु के लिए 34 करोड़ व पैगापुर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 1 करोड़ 18 लाख शासन से मिलें हैं।
जिगना महुआ-इब्राहिम मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 35.34 लाख रुपए, सेखुइया-ज्योनार मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 1 करोड़ 9 लाख रुपए, कोड़री-सद्दोपुर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 96.40 लाख रुपए का बजट स्वीकृति किया गया है। सदर विधायक ने बताया कि सभी कार्यों के बजट मिल गया है। शीघ्र ही कार्य शुरु हो जाएगा।
