{"_id":"6973affa3b7f87e8820bd3c4","slug":"sanitation-worker-dies-in-road-accident-while-returning-from-duty-balrampur-news-c-99-1-slko1029-141289-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: ड्यूटी से लौटते समय सफाईकर्मी की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: ड्यूटी से लौटते समय सफाईकर्मी की सड़क हादसे में मौत
विज्ञापन
सुरेश कुमार वर्मा-।-फाइल फोटो
विज्ञापन
गैसड़ी। विशेष स्वच्छता अभियान की ड्यूटी से घर लौट रहे नगर पंचायत के सफाईकर्मी सुरेश कुमार वर्मा (4) की बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। लैबुड़वा भोजपुर वार्ड में तैनात सफाईकर्मी सुरेश की ड्यूटी मोतीपुर माधवपुर डीह में लगी थी। बृहस्पतिवार शाम को वह घर बाइक से लौट रहे थे, अचानक चक्कर आने से गिर गए, जिससे काफी चोटें आ गईं। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय देर रात उनकी मौत हुई।
उनके भाई मुकेश वर्मा ने बताया कि रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करके सात बजे के करीब वह घर के लिए निकले थे। गैसड़ी बाजार के पास मुख्य मार्ग पर अचानक वह बाइक से गिर मिले। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गिरने के दौरान हेलमेट दूर जा गिरा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लठावर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई। छोटे भाई के अनुसार सुरेश को अक्सर चक्कर आ जाता था, जिससे कई बार दिक्कत हुई थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, संगठन ने जताया शोक
मृतक सुरेश कुमार वर्मा अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी सविता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेश अपने पीछे तीन बेटियां संध्या (20), आनशी (16), मधु (14 ) और दो बेटे अमन (12) व ऋषभ (9 ) छोड़ गए हैं। परिवार के सामने अब भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। सफाईकर्मी सुरेश के असामयिक निधन से सफाई कर्मचारियों और नगर पंचायत कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े दिनेश, सत्य प्रकाश, विश्वनाथ पाल, कृष्ण कुमार, विकास मणि त्रिपाठी, विजय प्रकाश मौर्य, महेंद्र त्रिपाठी आदि ने शोक जताया।
Trending Videos
उनके भाई मुकेश वर्मा ने बताया कि रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करके सात बजे के करीब वह घर के लिए निकले थे। गैसड़ी बाजार के पास मुख्य मार्ग पर अचानक वह बाइक से गिर मिले। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गिरने के दौरान हेलमेट दूर जा गिरा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लठावर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई। छोटे भाई के अनुसार सुरेश को अक्सर चक्कर आ जाता था, जिससे कई बार दिक्कत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, संगठन ने जताया शोक
मृतक सुरेश कुमार वर्मा अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी सविता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेश अपने पीछे तीन बेटियां संध्या (20), आनशी (16), मधु (14 ) और दो बेटे अमन (12) व ऋषभ (9 ) छोड़ गए हैं। परिवार के सामने अब भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। सफाईकर्मी सुरेश के असामयिक निधन से सफाई कर्मचारियों और नगर पंचायत कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े दिनेश, सत्य प्रकाश, विश्वनाथ पाल, कृष्ण कुमार, विकास मणि त्रिपाठी, विजय प्रकाश मौर्य, महेंद्र त्रिपाठी आदि ने शोक जताया।
