{"_id":"690a465ef9668972b7094bda","slug":"11-lakh-90-thousand-taken-in-exchange-of-machines-and-goods-second-hand-machines-given-report-banda-news-c-212-1-sknp1006-135591-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: मशीनों व माल के एवज में लिए 11 लाख 90 हजार, दी सेकेंड हैंड मशीनें, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: मशीनों व माल के एवज में लिए 11 लाख 90 हजार, दी सेकेंड हैंड मशीनें, रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। मीठी सुपाड़ी बनाने की मशीनें, पैकिंग मशीन, कच्चा माल देने के एवज में फर्म मालिक ने व्यापारी से 11 लाख 90 हजार 870 रुपये वसूल लिए। उसके एवज में दो सेकेंड हैंड मशीनें, एक सिलाई करने वाली एक रैपर चिपकाने वाली भेज दी। जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। इस धोखाधड़ी को लेकर व्यापारी ने फर्म मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के परशुराम तालाब मोहल्ला निवासी व्यापारी राजेश साहू ने साइबर क्राइम थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने मीठी सुपाड़ी के प्रोडेक्ट के संबंध में राजस्थान के जयपुर के अजमेर रोड निवासी जीतू सिंह जो कि एक पान मसाला कंपनी के मालिक हैं से संपर्क किया था। उनसे व्यापार की सारी बातें तय होने पर अलग-अलग तिथि में कुल 11 लाख 90 हजार 870 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से खाते में ट्रांसफर किए थे। लेकिन उन्होंने करार के मुताबिक, सिर्फ दो सेकेंड हैंड मशीनें ही भेजी हैं। व्यापारी का कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। व्यापारी की तहरीर पर कोतवाली नगर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
शहर के परशुराम तालाब मोहल्ला निवासी व्यापारी राजेश साहू ने साइबर क्राइम थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने मीठी सुपाड़ी के प्रोडेक्ट के संबंध में राजस्थान के जयपुर के अजमेर रोड निवासी जीतू सिंह जो कि एक पान मसाला कंपनी के मालिक हैं से संपर्क किया था। उनसे व्यापार की सारी बातें तय होने पर अलग-अलग तिथि में कुल 11 लाख 90 हजार 870 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से खाते में ट्रांसफर किए थे। लेकिन उन्होंने करार के मुताबिक, सिर्फ दो सेकेंड हैंड मशीनें ही भेजी हैं। व्यापारी का कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। व्यापारी की तहरीर पर कोतवाली नगर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन