{"_id":"690a45a2f57e59aa7e049aee","slug":"four-intern-doctors-accused-of-assault-expelled-reports-filed-from-both-sides-banda-news-c-212-1-sknp1006-135566-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: मारपीट के दोषी इंटर्न चार डॉक्टर निष्कासित, दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: मारपीट के दोषी इंटर्न चार डॉक्टर निष्कासित, दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 16 मारपीट में घायल कृषि विश्वविद्यालय का छात्र नितिन यादव। स्रोत-वीडियो ग्रैब्स।
विज्ञापन
बांदा। कृषि विश्वविद्यालय के छात्राें के साथ इलाज के दौरान रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी में तैनात इंटर्नशिप कर रहे चार डॉक्टरों को कॉलेज प्रशासन ने प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है। उधर, कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की तहरीर पर चारों डॉक्टरों समेत 40 अज्ञात एमबीबीएस छात्रों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर की तहरीर पर कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ भी अभद्रता व मारपीट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कृषि विश्वविद्यालय के एमएससी छात्र संभल निवासी नितिन यादव ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार को कॉलेज में सीढ़ी से गिर जाने से उसके पैर में चोट आ गई थी। वह कॉलेज के अपने साथी फतेहपुर के विधू भूषण व सहारनपुर के दीपक के साथ शनिवार की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में अपना इलाज कराने गए थे। वहां ड्यूटी पर तैनात इंटर्नशिप डॉ. अमन को उन्होंने दिखाया था। उनसे इलाज करने के लिए बोला। इस पर डॉक्टर ने उनसे ओटी में चलने को कहा। इस पर दोनों की आपस में बहस हो गई।
कहासुनी में डॉ. अमन यादव की ओर से इंटर्नशिप कर रहे डॉ. अंकुर, डाॅ. प्रांजल व डॉ. रितम आ गए। इस बीच उन्होंने नितिन के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव में विधू भूषण व दीपक भी चोटहिल हो गए। इस बीच डॉक्टरों की सूचना पर कॉलेज में हास्टल में रह रहे करीब 40-50 छात्र भी आ गए और तीनों को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। घटना में नितिन का सिर फट गया वह लहूलुहान हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उधर, कोतवाली में दी तहरीर में इंटर्नशिप डॉ. अमन ने बताया कि वह ड्यूटी में थे।
तभी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र नितिन यादव अपने साथी के साथ आए और पैर की चोट दिखाते हुए इलाज कराने को कहा। उन्होंने उनसे ओटी में चलने को कहा तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता कर दी। इससे बात बढ़ गई थी। कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट और अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के छात्र व इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर की तहरीरों पर दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, घटना का संज्ञान लेते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसके कौशल ने कमेटी गठित कर जांच कराई। इसमें मारपीट के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चारों डॉक्टरों को कॉलेज से 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
साइड स्टोरी
पूरा दिन चले सुलह के प्रयास, रात 12 बजे दर्ज की गई दोनों तरफ से रिपोर्ट
बांदा। शनिवार की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में हुई मारपीट के मामले में कृषि विश्वविद्यालय के घायल छात्र नितिन यादव का मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने रात डेढ़ बजे जिला अस्पताल में मेडिकल कराया था। चौकी पुलिस ने कोतवाली में मेडिकल रिपोर्ट भेजी थी। उसके बाद रविवार को नितिन का जिला अस्पताल में सिर में चोट आने की वजह से डॉक्टर की सलाह पर सिटी स्कैन कराया गया था। इन सब कवायद से लग रहा था कि कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सुलह के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं। इसी को लेकर
सोमवार को पूरा दिन कोतवाली में सुलह के प्रयास चलते रहे। रानी दु्र्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कौशल और कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजीत सिंह व कुल सचिव प्रोफेसर एसके सिंह भी कोतवाली में मौजूद रहे। दोनों पक्षों को बुलाया गया। यहां रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के चारों आरोपी डॉक्टरों ने माफी भी मांगी, लेकिन कृषि विश्वविद्यालय के छात्र नितिन समझौते को लेकर तैयार नहीं हुूए। कृषि विश्वविद्यालय से नितिन के पक्ष में कई और छात्र भी कोतवाली पहुंच गए। वह वहां कार्रवाई की मांग करने लगे। अंतत: रात 12 बजे कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
वर्जन
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
घटना के वायरल वीडियो की जांच में प्रथम दृष्टया मारपीट में दोषी पाए जाने पर चारों इंटर्नशिप डॉक्टरों को 15 दिन के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।
डॉ. एसके कौशल
प्रधानाचार्य, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
वर्जन
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
शहर कोतवाली में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। चूंकि मामला छात्रों से संबंधित है, इसलिए इसका संवेदनशीलता से निस्तारण किया जा रहा है। दोनों कॉलेज के प्रशासन से समंवय स्थापित किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके।
मेविस टॉक, सहायक पुलिस अधीक्षक, बांदा।
Trending Videos
कृषि विश्वविद्यालय के एमएससी छात्र संभल निवासी नितिन यादव ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार को कॉलेज में सीढ़ी से गिर जाने से उसके पैर में चोट आ गई थी। वह कॉलेज के अपने साथी फतेहपुर के विधू भूषण व सहारनपुर के दीपक के साथ शनिवार की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में अपना इलाज कराने गए थे। वहां ड्यूटी पर तैनात इंटर्नशिप डॉ. अमन को उन्होंने दिखाया था। उनसे इलाज करने के लिए बोला। इस पर डॉक्टर ने उनसे ओटी में चलने को कहा। इस पर दोनों की आपस में बहस हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहासुनी में डॉ. अमन यादव की ओर से इंटर्नशिप कर रहे डॉ. अंकुर, डाॅ. प्रांजल व डॉ. रितम आ गए। इस बीच उन्होंने नितिन के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव में विधू भूषण व दीपक भी चोटहिल हो गए। इस बीच डॉक्टरों की सूचना पर कॉलेज में हास्टल में रह रहे करीब 40-50 छात्र भी आ गए और तीनों को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। घटना में नितिन का सिर फट गया वह लहूलुहान हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उधर, कोतवाली में दी तहरीर में इंटर्नशिप डॉ. अमन ने बताया कि वह ड्यूटी में थे।
तभी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र नितिन यादव अपने साथी के साथ आए और पैर की चोट दिखाते हुए इलाज कराने को कहा। उन्होंने उनसे ओटी में चलने को कहा तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता कर दी। इससे बात बढ़ गई थी। कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट और अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के छात्र व इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर की तहरीरों पर दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, घटना का संज्ञान लेते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसके कौशल ने कमेटी गठित कर जांच कराई। इसमें मारपीट के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चारों डॉक्टरों को कॉलेज से 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है।
साइड स्टोरी
पूरा दिन चले सुलह के प्रयास, रात 12 बजे दर्ज की गई दोनों तरफ से रिपोर्ट
बांदा। शनिवार की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में हुई मारपीट के मामले में कृषि विश्वविद्यालय के घायल छात्र नितिन यादव का मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने रात डेढ़ बजे जिला अस्पताल में मेडिकल कराया था। चौकी पुलिस ने कोतवाली में मेडिकल रिपोर्ट भेजी थी। उसके बाद रविवार को नितिन का जिला अस्पताल में सिर में चोट आने की वजह से डॉक्टर की सलाह पर सिटी स्कैन कराया गया था। इन सब कवायद से लग रहा था कि कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सुलह के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं। इसी को लेकर
सोमवार को पूरा दिन कोतवाली में सुलह के प्रयास चलते रहे। रानी दु्र्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कौशल और कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजीत सिंह व कुल सचिव प्रोफेसर एसके सिंह भी कोतवाली में मौजूद रहे। दोनों पक्षों को बुलाया गया। यहां रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के चारों आरोपी डॉक्टरों ने माफी भी मांगी, लेकिन कृषि विश्वविद्यालय के छात्र नितिन समझौते को लेकर तैयार नहीं हुूए। कृषि विश्वविद्यालय से नितिन के पक्ष में कई और छात्र भी कोतवाली पहुंच गए। वह वहां कार्रवाई की मांग करने लगे। अंतत: रात 12 बजे कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
वर्जन
घटना के वायरल वीडियो की जांच में प्रथम दृष्टया मारपीट में दोषी पाए जाने पर चारों इंटर्नशिप डॉक्टरों को 15 दिन के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।
डॉ. एसके कौशल
प्रधानाचार्य, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा।
वर्जन
शहर कोतवाली में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। चूंकि मामला छात्रों से संबंधित है, इसलिए इसका संवेदनशीलता से निस्तारण किया जा रहा है। दोनों कॉलेज के प्रशासन से समंवय स्थापित किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके।
मेविस टॉक, सहायक पुलिस अधीक्षक, बांदा।