{"_id":"6907ad2ba4923f2db20b8599","slug":"a-boy-was-crushed-to-death-by-a-bike-rider-carrying-sacks-of-maurang-he-died-banda-news-c-212-1-sknp1006-135486-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: मौरंग की बोरियां लादकर जा रहे बाइक सवार ने बालक को कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: मौरंग की बोरियां लादकर जा रहे बाइक सवार ने बालक को कुचला, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नरैनी (बांदा)। बाइक में मौरंग की बोरियां लादकर बेचने जा रहे युवक ने दरवाजे पर खेल रहे छह साल के बालक को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। परिजनों ने गंभीर हालत पर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शहीदन पुरवा गोरेपुरवा निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि उसका छह वर्षीय पुत्र कुलदीप रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अपने दरवाजे पर हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय तेज गति से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी और भागने के प्रयास में कुचल दिया। बाबा सोना ने बताया कि घायल पौत्र को सीएचसी इलाज के लिए लाए थे। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताया कि बागै नदी के बरछा घाट से दिनभर बाइक में बालू भरी बोरियां लादकर युवक तेज रफ्तार से निकलते हैं। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। बताया कि बाइक सवार आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस के हवाले कर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बाइक सवार हेलमेट भी नहीं पहने था। दादा ने बताया कि मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि बाबा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
Trending Videos
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शहीदन पुरवा गोरेपुरवा निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि उसका छह वर्षीय पुत्र कुलदीप रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अपने दरवाजे पर हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय तेज गति से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी और भागने के प्रयास में कुचल दिया। बाबा सोना ने बताया कि घायल पौत्र को सीएचसी इलाज के लिए लाए थे। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि बागै नदी के बरछा घाट से दिनभर बाइक में बालू भरी बोरियां लादकर युवक तेज रफ्तार से निकलते हैं। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। बताया कि बाइक सवार आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस के हवाले कर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बाइक सवार हेलमेट भी नहीं पहने था। दादा ने बताया कि मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि बाबा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।