{"_id":"6924a258d6ab2f9e7e01991d","slug":"a-depressed-labourer-committed-suicide-banda-news-c-212-1-sknp1006-136557-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: अवसाद में मजदूर ने की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: अवसाद में मजदूर ने की खुदकुशी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। मजदूर ने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन युवक के अवसाद में होने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने पत्नी से कहासुनी होने पर खुदकुशी करने की बात कही है।
चिल्ला थाना क्षेत्र के छिरहुंटा गांव निवासी सुमन ने बताया कि उसके पति दीपक कुशवाहा (37) ने रविवार को सुबह छह बजे करीब महेंदू हार में स्थित शिरोमणि आरख के खेत में लगे बबूल के पेड़ से रस्सी से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद उसकी चाची राधा खेत गईं तो उन्होंने दीपक को फंदे से लटका देखा।
पत्नी सुमन ने बताया कि दीपक का मानसिक संतुलन तीन साल खराब था। इसी के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। वह सूरत में रहकर मजदूरी करते थे। दीपावली में आए थे। दीपक के पिता रामबहोरी के पास दो बीघा जमीन है।
उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। उधर, चिल्ला थाना प्रभारी रामदिनेश तिवारी ने बताया कि परिजन मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कह रहे हैं, लेकिन गांव से पता चला है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में आपसी कहासुनी हुई थी। इसी के चलते उसने फंदा लगाया है।
Trending Videos
बांदा। मजदूर ने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन युवक के अवसाद में होने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने पत्नी से कहासुनी होने पर खुदकुशी करने की बात कही है।
चिल्ला थाना क्षेत्र के छिरहुंटा गांव निवासी सुमन ने बताया कि उसके पति दीपक कुशवाहा (37) ने रविवार को सुबह छह बजे करीब महेंदू हार में स्थित शिरोमणि आरख के खेत में लगे बबूल के पेड़ से रस्सी से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद उसकी चाची राधा खेत गईं तो उन्होंने दीपक को फंदे से लटका देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी सुमन ने बताया कि दीपक का मानसिक संतुलन तीन साल खराब था। इसी के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। वह सूरत में रहकर मजदूरी करते थे। दीपावली में आए थे। दीपक के पिता रामबहोरी के पास दो बीघा जमीन है।
उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। उधर, चिल्ला थाना प्रभारी रामदिनेश तिवारी ने बताया कि परिजन मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कह रहे हैं, लेकिन गांव से पता चला है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में आपसी कहासुनी हुई थी। इसी के चलते उसने फंदा लगाया है।