{"_id":"6924a29d64f58be3b4098fc7","slug":"sir-naraini-lags-behind-in-work-notice-to-54-blos-banda-news-c-212-1-bnd1018-136564-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: एसआईआर...काम में नरैनी सबसे पीछे, 54 बीएलओ को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: एसआईआर...काम में नरैनी सबसे पीछे, 54 बीएलओ को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 19 उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करती जिलाधिकारी। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए चल रही एसआईआर प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन सभी तहसीलों की प्रगति की समीक्षा में नरैनी सबसे पीछे और सबसे लापरवाह पाए जाने पर चिंता जताई गई है। प्रशासन ने सोमवार को नरैनी क्षेत्र में 54 बीएलओ की गंभीर लापरवाही पर नोटिस जारी किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि संबंधित बीएलओ को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा गया है। इन कर्मचारियों से निर्धारित समय में जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि एसआईआर प्रक्रिया में देरी न हो और मतदाता सूची समय से तैयार हो सके।
जिले में जहां कुछ बीएलओ सुस्त कार्यशैली के कारण एसआईआर की प्रगति को प्रभावित कर रहे हैं, वहीं कई कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच बीएलओ को सम्मानित किया। इनमें बबेरू क्षेत्र से राजेश, रमेश कुमार व नरैनी से कमलेश कुमार, तिंदवारी से आदित्य रिछारिया और बांदा सदर से गायत्री ने समयबद्ध ढंग से फार्म वितरण, संग्रहण और डेटा फीडिंग का कार्य पूरा कर जिले में एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रशासन का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी बीएलओ को समय पर घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, नए नाम जोड़ने और डेटा अपलोडिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक सिर्फ 25 फीसदी फार्म जमा
अतर्रा।
तहसील क्षेत्र में एसआईआर अभियान सुस्त पड़ा है। अब तक मात्र 25 फीसदी फार्म ही जमा हो सके हैं, जबकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। किसानों के खेतों में व्यस्त रहने और मजदूरों के बाहर जाने से कई घरों में लोग नहीं मिल रहे। कुछ बीएलओ सिर्फ प्रपत्र बांटकर लौट रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को कॉलम भरने में दिक्कत हो रही है। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। (संवाद)
Trending Videos
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए चल रही एसआईआर प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन सभी तहसीलों की प्रगति की समीक्षा में नरैनी सबसे पीछे और सबसे लापरवाह पाए जाने पर चिंता जताई गई है। प्रशासन ने सोमवार को नरैनी क्षेत्र में 54 बीएलओ की गंभीर लापरवाही पर नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि संबंधित बीएलओ को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा गया है। इन कर्मचारियों से निर्धारित समय में जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि एसआईआर प्रक्रिया में देरी न हो और मतदाता सूची समय से तैयार हो सके।
जिले में जहां कुछ बीएलओ सुस्त कार्यशैली के कारण एसआईआर की प्रगति को प्रभावित कर रहे हैं, वहीं कई कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच बीएलओ को सम्मानित किया। इनमें बबेरू क्षेत्र से राजेश, रमेश कुमार व नरैनी से कमलेश कुमार, तिंदवारी से आदित्य रिछारिया और बांदा सदर से गायत्री ने समयबद्ध ढंग से फार्म वितरण, संग्रहण और डेटा फीडिंग का कार्य पूरा कर जिले में एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रशासन का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी बीएलओ को समय पर घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, नए नाम जोड़ने और डेटा अपलोडिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक सिर्फ 25 फीसदी फार्म जमा
अतर्रा।
तहसील क्षेत्र में एसआईआर अभियान सुस्त पड़ा है। अब तक मात्र 25 फीसदी फार्म ही जमा हो सके हैं, जबकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। किसानों के खेतों में व्यस्त रहने और मजदूरों के बाहर जाने से कई घरों में लोग नहीं मिल रहे। कुछ बीएलओ सिर्फ प्रपत्र बांटकर लौट रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को कॉलम भरने में दिक्कत हो रही है। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। (संवाद)