{"_id":"6924a193b429f2ba7c08d945","slug":"bsp-leader-meets-family-of-youth-imprisoned-in-pakistan-jail-banda-news-c-212-1-bnd1007-136559-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पाकिस्तान की जेल में बंद युवक के परिजनों से मिले बसपा नेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पाकिस्तान की जेल में बंद युवक के परिजनों से मिले बसपा नेता
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 14 पाकिस्तान में बंद जितेंद्र की मां रानी से जानकारी लेता बसपा प्रतिनिधि मंडल। संवाद
- पार्टी सुप्रीमो को मामले से अवगत कराकर रिहाई के करेंगे प्रयास
- पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी
तिंदवारी । अमर उजाला में पाक की जेल में बंद मछुवारों की खबर को संज्ञान में लेकर बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जसईपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिवार को शासन-प्रशासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
पार्टी के लिए जिला महासचिव मलखे श्रीवास, कोषाध्यक्ष कमलाकांत त्रिवेदी, परमेंद्र वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा, रामकिशोर, राजाभैया प्रजापति जसईपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से उनका दर्द सुना। कमलाकांत त्रिवेदी ने बताया कि गांव का युवक जितेंद्र पाकिस्तान की जेल में पांच वर्ष से बंद है। 21 नवंबर को व्हाट्सएप में उसका पत्र आया था। उसमें उसने अपनी मां रानी से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि रिहाई न होने पर वह खुदकुशी कर लेगा। वह बीमार हालत में है और दवाओं पर जिंदा है। कहा कि बेटे के खत को सुनकर मां का बुरा हाल है। उसके न होने से बहन अस्मिता की सगाई टल गई। वह बहन की शादी के लिए ही कमाने करने गया था। इसी दौरान पोरबंदर बंदरगाह में मछली पकड़ने के दौरान वह भूलवश पाकिस्तानी सीमा में चला गया और वहां की सेना से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। युवक की मां व पिता संजय वर्मा ने बेटे की रिहाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य रज्जन सिंह ने कहा कि परिवार बेहद गरीब है। जल्द ही पार्टी सुप्रीमो को पूरे मामले से अवगत कराते हुए युवक की रिहाई के प्रयास किए जाएंगे।
Trending Videos
- पार्टी सुप्रीमो को मामले से अवगत कराकर रिहाई के करेंगे प्रयास
- पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी
तिंदवारी । अमर उजाला में पाक की जेल में बंद मछुवारों की खबर को संज्ञान में लेकर बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जसईपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिवार को शासन-प्रशासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
पार्टी के लिए जिला महासचिव मलखे श्रीवास, कोषाध्यक्ष कमलाकांत त्रिवेदी, परमेंद्र वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा, रामकिशोर, राजाभैया प्रजापति जसईपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से उनका दर्द सुना। कमलाकांत त्रिवेदी ने बताया कि गांव का युवक जितेंद्र पाकिस्तान की जेल में पांच वर्ष से बंद है। 21 नवंबर को व्हाट्सएप में उसका पत्र आया था। उसमें उसने अपनी मां रानी से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि रिहाई न होने पर वह खुदकुशी कर लेगा। वह बीमार हालत में है और दवाओं पर जिंदा है। कहा कि बेटे के खत को सुनकर मां का बुरा हाल है। उसके न होने से बहन अस्मिता की सगाई टल गई। वह बहन की शादी के लिए ही कमाने करने गया था। इसी दौरान पोरबंदर बंदरगाह में मछली पकड़ने के दौरान वह भूलवश पाकिस्तानी सीमा में चला गया और वहां की सेना से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। युवक की मां व पिता संजय वर्मा ने बेटे की रिहाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य रज्जन सिंह ने कहा कि परिवार बेहद गरीब है। जल्द ही पार्टी सुप्रीमो को पूरे मामले से अवगत कराते हुए युवक की रिहाई के प्रयास किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन