{"_id":"68f656e5c840349dfe06a9fc","slug":"a-laborer-lying-on-the-ballast-inside-the-crusher-was-crushed-by-a-loader-died-banda-news-c-212-1-bnd1017-134967-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: क्रशर के अंदर गिट्टी पर लेटे मजदूर को लोडर ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: क्रशर के अंदर गिट्टी पर लेटे मजदूर को लोडर ने कुचला, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन

महेश। फाइल फोटो।
विज्ञापन
बांदा। क्रशर के अंदर गिट्टी पर लेटे मजदूर को लोडर ने कुचल दिया। वह गंभीर घायल हो गया। क्रशर कर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के कबरई गांव निवासी अरविंद ने बताया कि उसका भाई महेश (23) कबरई में अर्जुन सिंह के क्रशर में हेल्परी का काम करता था। वह तीन माह से वहां मजदूरी कर रहा था। रविवार की रात करीब 11 बजे वह क्रशर में लगे गिट्टी के ढेर पर लेटा था। तभी लोडर चालक ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। क्रशर कर्मी उसे लेकर बांदा जिला अस्पताल पहुंचे।
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई अरविंद ने बताया कि वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मां शांति की वर्ष 2012 में निधन हो चुका है। पिता ग्यासी कुशवाहा ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि कबरई में हादसा हुआ है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --

Trending Videos
महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के कबरई गांव निवासी अरविंद ने बताया कि उसका भाई महेश (23) कबरई में अर्जुन सिंह के क्रशर में हेल्परी का काम करता था। वह तीन माह से वहां मजदूरी कर रहा था। रविवार की रात करीब 11 बजे वह क्रशर में लगे गिट्टी के ढेर पर लेटा था। तभी लोडर चालक ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। क्रशर कर्मी उसे लेकर बांदा जिला अस्पताल पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई अरविंद ने बताया कि वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मां शांति की वर्ष 2012 में निधन हो चुका है। पिता ग्यासी कुशवाहा ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि कबरई में हादसा हुआ है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।