{"_id":"68f656c689c7da05f403e73a","slug":"bike-riding-constable-dies-after-being-hit-by-loader-banda-news-c-212-1-bnd1017-134973-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:05 PM IST
विज्ञापन

फोटो- 08 सिपाही रवि। फाइल फोटो।
विज्ञापन
बांदा। दीपावली पर्व के ठीक एक दिन पहले बीमार साली को देखने ससुराल जा रहे सिपाही की बाइक में पीछे से आ रहे लोडर की टक्कर लग गई। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। मौके से लोडर चालक भाग निकला है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी आरती ने बताया कि उसके पति रवि (34) मिर्जापुर में सिपाही के पद में तैनात थे। इन दिनों वह महोबा में चल रही ट्रेनिंग में रिक्रूट को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे। दीपावली के एक दिन पहले रविवार की रात उनकी साली की तबीयत खराब होने के चलते वह उसे देखने के लिए रविवार की रात अपनी ससुराल खप्टिहाकलां गांव जा रहे थे।
रात करीब ढाई बजे चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के पास पीछे से आ रहे लोडर की टक्कर उनकी बाइक में लग गई। हादसे में उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी थी। आरती ने बताया कि वह भी इन दिनों अपने मायके खप्टिहाकलां गांव में थीं। उनके दो पुत्रियां एक पुत्र है।
चिल्ला थाना इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि लोडर की टक्कर से हादसा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रवि मिर्जापुर में सिपाही पद पर तैनात थे।

Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी आरती ने बताया कि उसके पति रवि (34) मिर्जापुर में सिपाही के पद में तैनात थे। इन दिनों वह महोबा में चल रही ट्रेनिंग में रिक्रूट को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे। दीपावली के एक दिन पहले रविवार की रात उनकी साली की तबीयत खराब होने के चलते वह उसे देखने के लिए रविवार की रात अपनी ससुराल खप्टिहाकलां गांव जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब ढाई बजे चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के पास पीछे से आ रहे लोडर की टक्कर उनकी बाइक में लग गई। हादसे में उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी थी। आरती ने बताया कि वह भी इन दिनों अपने मायके खप्टिहाकलां गांव में थीं। उनके दो पुत्रियां एक पुत्र है।
चिल्ला थाना इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि लोडर की टक्कर से हादसा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रवि मिर्जापुर में सिपाही पद पर तैनात थे।