{"_id":"68f65688ab4d0c45070e108a","slug":"married-womans-body-found-hanging-accused-of-murder-banda-news-c-212-1-bnd1017-134971-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: विवाहिता का शव फंंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: विवाहिता का शव फंंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन

मीरा देवी। फाइल फोटो।
विज्ञापन
बांदा। विवाहिता का शव कमरे के अंदर संदिग्ध हालात में साड़ी के फंदे से लटका मिला। भाई का आरोप है कि वह मौके पर पहुंचा तो ससुराली उसकी बहन के शव को फंदे से लटका रहे थे। उसने ललकारा तो वह शव को छोड़कर भाग निकले।
मरका थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजकरन ने बताया कि उसकी भतीजी मीरा देवी (23) खेरा गांव में ब्याही है। आरोप है कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे ससुरालियों ने मारपीट कर शव को कमरे के अंदर साड़ी से छत के कुंडे से लटका दिया। इस बीच बहन के घर अचानक पहुंचे भाई शिवमूरत ने ससुरालियों को बहन के शव को फंदे से लटकाते हुए देख लिया।
उसने ललकारा तो पति, सास, ननद और देवर मौके से भाग निकले। घर में सिर्फ ससुर रामप्रसाद ही मौजूद रहे। चाचा के मुताबिक, उन्होंने मीरा की शादी चार साल पहले की थी। उसके एक डेढ़ साल की बेटी भी है। मीरा का पति बलबीर यादव ट्रैक्टर चलाता है। करीब साल भर से बलबीर दहेज में बाइक की मांग कर रहा था। न देने पर शराब के नशे में मीरा के साथ मारपीट करता था।
अभी सप्ताह भर पहले वह अपने मायके से ससुराल गई थी। उधर, ससुर रामप्रसाद का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते मीरा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। मरका थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौके से पति भाग निकला है। मायके पक्ष वाले पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देने की बात कह रहे हैं।

Trending Videos
मरका थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजकरन ने बताया कि उसकी भतीजी मीरा देवी (23) खेरा गांव में ब्याही है। आरोप है कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे ससुरालियों ने मारपीट कर शव को कमरे के अंदर साड़ी से छत के कुंडे से लटका दिया। इस बीच बहन के घर अचानक पहुंचे भाई शिवमूरत ने ससुरालियों को बहन के शव को फंदे से लटकाते हुए देख लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने ललकारा तो पति, सास, ननद और देवर मौके से भाग निकले। घर में सिर्फ ससुर रामप्रसाद ही मौजूद रहे। चाचा के मुताबिक, उन्होंने मीरा की शादी चार साल पहले की थी। उसके एक डेढ़ साल की बेटी भी है। मीरा का पति बलबीर यादव ट्रैक्टर चलाता है। करीब साल भर से बलबीर दहेज में बाइक की मांग कर रहा था। न देने पर शराब के नशे में मीरा के साथ मारपीट करता था।
अभी सप्ताह भर पहले वह अपने मायके से ससुराल गई थी। उधर, ससुर रामप्रसाद का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते मीरा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। मरका थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौके से पति भाग निकला है। मायके पक्ष वाले पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देने की बात कह रहे हैं।