{"_id":"690653ed5cf4ec172506d55f","slug":"after-fathers-death-son-built-kcc-in-his-name-withdrew-money-banda-news-c-212-1-bnd1007-135412-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पिता की मौत के बाद पुत्र ने उनके नाम पर बनवाया केसीसी, निकाली धनराशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पिता की मौत के बाद पुत्र ने उनके नाम पर बनवाया केसीसी, निकाली धनराशि
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 02 Nov 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-
अतर्रा। पिता की मृत्यु के बाद बडे़ पुत्र ने पिता के नाम फर्जी तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड जारी करा लिया और उससे रकम की निकासी भी कर ली। इसके बाद उसने छोटे भाई के ऊपर कर्ज की आधी धनराशि जमा करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की है।
नांदनमऊ गांव निवासी राजेंद्र ने एसडीएम को दिए पत्र में बताया कि उनके पिता हीरालाल की मृत्यु वर्ष 2005 में हो गई थी। उनकी मृत्यु के कुछ दिनों बाद बडे़ भाई शिवदयाल ने फर्जी तरीके से स्वयं हीरालाल बन इंडियन बैंक (तत्कालीन इलाहाबाद बैंक) की शाखा ओरन से 85 हजार रुपये का केसीसी जारी करा लिया। लोन की किस्त जमा न होने पर बैंक ने पिता के नाम नोटिस भेजी, इसके बाद उन्हें जालसाजी की जानकारी हुई।
कहा कि बैंक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जालसाजी से अवगत कराया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर बड़ा भाई लोन की आधी धनराशि जमा करने का जबरन दबाव बना रहा है। इसी बात को लेकर दोनों की आपस में मारपीट भी हो चुकी है। पीड़ित राजेंद्र ने शनिवार को एसडीएम राहुल द्विवेदी को पत्र सौंपकर फर्जी लोन की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में एसडीएम ने एलडीएम इंडियन बैंक को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -(अपराध संक्षेप)
अवैध शराब बिक्री करते दो पकड़े
तिंदवारी। थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब बिक्री करते हुए दो लोगों को पकड़ा। एसआई शिवाजी मौर्य ने जौहरपुर गोशाला के पास गांव के अंश कैथी पुरवा निवासी श्रीराम को 20 क्वार्टर शराब के साथ पकड़ा। इसी प्रकार कुरसेजा चौकी प्रभारी रोशनी सेंगर ने मुंगूस गांव निवासी कल्लू वर्मा को सिंहवाहिनी मंदिर गेट के पास 15 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया। (संवाद)
Trending Videos
अतर्रा। पिता की मृत्यु के बाद बडे़ पुत्र ने पिता के नाम फर्जी तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड जारी करा लिया और उससे रकम की निकासी भी कर ली। इसके बाद उसने छोटे भाई के ऊपर कर्ज की आधी धनराशि जमा करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की है।
नांदनमऊ गांव निवासी राजेंद्र ने एसडीएम को दिए पत्र में बताया कि उनके पिता हीरालाल की मृत्यु वर्ष 2005 में हो गई थी। उनकी मृत्यु के कुछ दिनों बाद बडे़ भाई शिवदयाल ने फर्जी तरीके से स्वयं हीरालाल बन इंडियन बैंक (तत्कालीन इलाहाबाद बैंक) की शाखा ओरन से 85 हजार रुपये का केसीसी जारी करा लिया। लोन की किस्त जमा न होने पर बैंक ने पिता के नाम नोटिस भेजी, इसके बाद उन्हें जालसाजी की जानकारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि बैंक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जालसाजी से अवगत कराया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर बड़ा भाई लोन की आधी धनराशि जमा करने का जबरन दबाव बना रहा है। इसी बात को लेकर दोनों की आपस में मारपीट भी हो चुकी है। पीड़ित राजेंद्र ने शनिवार को एसडीएम राहुल द्विवेदी को पत्र सौंपकर फर्जी लोन की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में एसडीएम ने एलडीएम इंडियन बैंक को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
अवैध शराब बिक्री करते दो पकड़े
तिंदवारी। थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब बिक्री करते हुए दो लोगों को पकड़ा। एसआई शिवाजी मौर्य ने जौहरपुर गोशाला के पास गांव के अंश कैथी पुरवा निवासी श्रीराम को 20 क्वार्टर शराब के साथ पकड़ा। इसी प्रकार कुरसेजा चौकी प्रभारी रोशनी सेंगर ने मुंगूस गांव निवासी कल्लू वर्मा को सिंहवाहिनी मंदिर गेट के पास 15 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया। (संवाद)