{"_id":"6907ad1419f701d846096ae6","slug":"cousin-attacked-with-a-shovel-died-during-treatment-banda-news-c-12-1-knp1090-1316445-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: चचेरे भाई ने फावड़े से किया हमला, इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: चचेरे भाई ने फावड़े से किया हमला, इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। भैंस के बच्चे ने भूसा खा लिया तो युवक ने विरोध जताया। इस पर चचेरे भाई ने युवक के सिर में फावड़ा मार दिया। हमले में घायल युवक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
तिंदवारी थाना के खौंड़ा गांव निवासी कमला प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र विनीत (24) को रविवार की सुबह उसके चचेरे भाई मुखिया ने फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। परिजन सिर में चोट लगने से गंभीर हालत में उसे कानपुर ले गए। वहां उसकी इलाज के दौरान रविवार की देर शाम को मौत हो गई। परिजनों की ओर से घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई लेकिन ग्रामीणों से जानकारी होने पर तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने घटनास्थल की जांच की। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी। शव लेकर उनके गांव आने पर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगी। बताया कि हमलावर की भैंस का बच्चा छूटकर विनीत के यहां मवेशियों के नांद में भरा भूसा खा रहा था। जिसका विनीत ने चचेरे भाई मुखिया से विरोध जताया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ने से मुखिया ने उसके सिर पर फावड़ा मार दिया है।
Trending Videos
तिंदवारी थाना के खौंड़ा गांव निवासी कमला प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र विनीत (24) को रविवार की सुबह उसके चचेरे भाई मुखिया ने फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। परिजन सिर में चोट लगने से गंभीर हालत में उसे कानपुर ले गए। वहां उसकी इलाज के दौरान रविवार की देर शाम को मौत हो गई। परिजनों की ओर से घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई लेकिन ग्रामीणों से जानकारी होने पर तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने घटनास्थल की जांच की। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी। शव लेकर उनके गांव आने पर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगी। बताया कि हमलावर की भैंस का बच्चा छूटकर विनीत के यहां मवेशियों के नांद में भरा भूसा खा रहा था। जिसका विनीत ने चचेरे भाई मुखिया से विरोध जताया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ने से मुखिया ने उसके सिर पर फावड़ा मार दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन