{"_id":"6908e5f7a4574f3eeb0726a2","slug":"dead-body-of-molestation-accused-found-hanging-from-a-tree-accused-of-murder-banda-news-c-212-1-sknp1006-135533-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पेड़ से लटका मिला छेड़छाड़ के आरोपी का शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पेड़ से लटका मिला छेड़छाड़ के आरोपी का शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 03 Nov 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 19 रमाकांत। फाइल फोटो।
विज्ञापन
बबेरू (बांदा)। खेत में लगे बबूल के पेड़ से युवक का शव लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गला कसकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि युवक का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था। जिस पर किशोरी के घर वालों ने थाने में युवक के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि युवक को बुलाकर मारपीट कर उसे फंदे से लटकाया है। उधर, पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने से आहत होकर खुदकुशी की बात कह रही है।
मरका थाना क्षेत्र के औगासी गांव निवासी कमलेशा ने बताया कि उसके पुत्र रमाकांत (21) का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रमेश तिवारी के खेत में लगे बबूल के पेड़ से गमछे से लटका मिला। मां के मुताबिक, उसका पुत्र रविवार की देर शाम खेत जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह नहीं लौटा। सोमवार को सुबह उसका शव फंदे से लटका देखा गया। मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुत्र का गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था।
किशोरी के घरवालों ने उसके पुत्र के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि उसके पुत्र ने कहा था कि उसने कुछ नहीं किया है। मां का आरोप है कि किशोरी के घरवालों ने बहाने से उसके पुत्र को अपने खेत में बुलाकर मारपीट कर हत्या कर दी, और शव को उसके गमछे से बबूल के पेड़ से लटका दिया है। किशोरी के घर वालों ने उनसे पांच लाख रुपये की मांग भी की थी। न देने पर यह वारदात की है। मां ने बताया कि उसका पुत्र सूरत में रहकर मजदूरी करता था। दीपावली में घर आया था। वह चार भाई दो बहनों में तीसरे नंबर का था। पिता कैलाश विश्वकर्मा बटाई में खेती लेकर खेती किसानी करते हैं।
मर्का थाना इंस्पेक्टर मिथलेश सिंह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 30 अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से अगर कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मरका थाना क्षेत्र के औगासी गांव निवासी कमलेशा ने बताया कि उसके पुत्र रमाकांत (21) का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रमेश तिवारी के खेत में लगे बबूल के पेड़ से गमछे से लटका मिला। मां के मुताबिक, उसका पुत्र रविवार की देर शाम खेत जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह नहीं लौटा। सोमवार को सुबह उसका शव फंदे से लटका देखा गया। मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुत्र का गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी के घरवालों ने उसके पुत्र के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि उसके पुत्र ने कहा था कि उसने कुछ नहीं किया है। मां का आरोप है कि किशोरी के घरवालों ने बहाने से उसके पुत्र को अपने खेत में बुलाकर मारपीट कर हत्या कर दी, और शव को उसके गमछे से बबूल के पेड़ से लटका दिया है। किशोरी के घर वालों ने उनसे पांच लाख रुपये की मांग भी की थी। न देने पर यह वारदात की है। मां ने बताया कि उसका पुत्र सूरत में रहकर मजदूरी करता था। दीपावली में घर आया था। वह चार भाई दो बहनों में तीसरे नंबर का था। पिता कैलाश विश्वकर्मा बटाई में खेती लेकर खेती किसानी करते हैं।
मर्का थाना इंस्पेक्टर मिथलेश सिंह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 30 अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से अगर कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

फोटो- 19 रमाकांत। फाइल फोटो।