{"_id":"6963e4e59c2a102327046c1b","slug":"farmer-on-tractor-dozes-off-falls-headfirst-and-dies-banda-news-c-212-1-sknp1006-138927-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: ट्रैक्टर सवार किसान को आई झपकी, सिर के बल गिरने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: ट्रैक्टर सवार किसान को आई झपकी, सिर के बल गिरने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। धान दराकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर सवार किसान को झपकी आने से वह सिर के बल ट्रैक्टर के नीचे गिर गए। हेड एंजरी होने से वह गंभीर घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर जसपुरा सीएचसी पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। वहां उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जसपुरा थाना क्षेत्र के गजपुरवा गाजीपुर निवासी चुनबाद ने बताया कि वह अपने चाचा रज्जन (42) के साथ शनिवार को धान दराने के लिए खूंटाझाला गांव गए थे। वहां से देर शाम वह ट्रैक्टर में बैठकर लौटकर रहे थे, ट्रैक्टर चुनबाद चला रहा था। रज्जन ट्रैक्टर के बोनट में बैठे थे। गलौली गांव के पास अचानक झपकी आने से वह ट्रैक्टर के नीचे सिर के बल गिर गए। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं।
परिजन उन्हें लेकर जसपुरा सीएचसी पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसे देर रात जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जिला अस्पताल में रात करीब एक बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रज्जन के दो पुत्र व एक पुत्री है। घर में पत्नी शियाजानकी हैं। वह बटाई में खेती लेकर किसानी करते थे। जसपुरा थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से गिरकर हादसा हुआ है।
Trending Videos
जसपुरा थाना क्षेत्र के गजपुरवा गाजीपुर निवासी चुनबाद ने बताया कि वह अपने चाचा रज्जन (42) के साथ शनिवार को धान दराने के लिए खूंटाझाला गांव गए थे। वहां से देर शाम वह ट्रैक्टर में बैठकर लौटकर रहे थे, ट्रैक्टर चुनबाद चला रहा था। रज्जन ट्रैक्टर के बोनट में बैठे थे। गलौली गांव के पास अचानक झपकी आने से वह ट्रैक्टर के नीचे सिर के बल गिर गए। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन उन्हें लेकर जसपुरा सीएचसी पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसे देर रात जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जिला अस्पताल में रात करीब एक बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रज्जन के दो पुत्र व एक पुत्री है। घर में पत्नी शियाजानकी हैं। वह बटाई में खेती लेकर किसानी करते थे। जसपुरा थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से गिरकर हादसा हुआ है।