{"_id":"6963e51201cdc6578705f47d","slug":"bolero-hits-three-women-one-dragged-for-50-meters-and-dies-banda-news-c-212-1-sknp1006-138924-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: बोलेरो ने तीन महिलाओं को मारी टक्कर, एक 50 मीटर घिसटी, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: बोलेरो ने तीन महिलाओं को मारी टक्कर, एक 50 मीटर घिसटी, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 21 राजकुमारी। फाइल फोटो।
विज्ञापन
बांदा। झांसी से अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रही सवारियों से भरी बोलेरो ने स्कूल जा रहीं तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। इनमें से एक महिला बोलेरो में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसट गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बांदा-प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया। बोलेरो सवार लोगों के साथ मारपीट की। दो घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पहुंचे सीओ बबेरू, नायब तहसीलदार व कोतवाली इंस्पेक्टर आक्रोशित परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर भवानी गंज मोहल्ला निवासी गीता ने बताया कि उनकी सास राजकुमारी (60) अतर्रा स्थित तथागत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आया के पद में तैनात थीं। रविवार को सुबह करीब सात बजे वह अपनी पड़ोसी सुशीला (55) व भागवत नगर निवासी सोना (58) के साथ स्कूल जा रहीं थीं। स्कूल के पास बांदा-प्रयागराज हाईवे पर झांसी से प्रयागराज जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने तीनों को टक्कर मार दी।
हादसे में राजकुमारी बोलेरो गाड़ी में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसट गईं। गाड़ी भी कुछ दूरी पर लगे ईंट के चट्टे से भिड़ गई। हादसे में राजकुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते देख ग्रामीणों ने गाड़ी को रुकवा लिया और बोलेरो सवार लोगों के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही देर में परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम तकरीबन दो घंटे तक चला। जाम की सूचना पर सीओ बबेरू, नायब तहसीलदार और कोतवाली इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने परिजनों को समझाया-बुझाया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम खुलवाया गया। घायलों को अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। मृतका राजकुमारी के तीन पुत्र एक पुत्री है। पति कल्लू प्रसाद सिलाई करते हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह ने बताया कि पति की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बोलेरो को थाने में खड़ा कराया गया है। चालक को हिरासत में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बोलेरो में सवार यात्रियों के साथ मारपीट की बात गलत है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
अविवाहित बड़ी बहन की अस्थियां लेकर जा रहे थे प्रयागराज
बांदा। बोलेरो सवार झांसी के बड़ा बाजार निवासी मालती ने बताया कि उनकी बड़ी बहन कृष्णा देवी जो अविवाहित थीं उनकी मृत्यु होने पर निजी गाड़ी से अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे थे। साथ में भतीजा लोकेंद्र मिश्र, और भतीजी शिवांगी मिश्र थी। ड्राइवर भाड़े पर बुलाया था। अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हो गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर भवानी गंज मोहल्ला निवासी गीता ने बताया कि उनकी सास राजकुमारी (60) अतर्रा स्थित तथागत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आया के पद में तैनात थीं। रविवार को सुबह करीब सात बजे वह अपनी पड़ोसी सुशीला (55) व भागवत नगर निवासी सोना (58) के साथ स्कूल जा रहीं थीं। स्कूल के पास बांदा-प्रयागराज हाईवे पर झांसी से प्रयागराज जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने तीनों को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में राजकुमारी बोलेरो गाड़ी में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसट गईं। गाड़ी भी कुछ दूरी पर लगे ईंट के चट्टे से भिड़ गई। हादसे में राजकुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते देख ग्रामीणों ने गाड़ी को रुकवा लिया और बोलेरो सवार लोगों के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही देर में परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम तकरीबन दो घंटे तक चला। जाम की सूचना पर सीओ बबेरू, नायब तहसीलदार और कोतवाली इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने परिजनों को समझाया-बुझाया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम खुलवाया गया। घायलों को अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। मृतका राजकुमारी के तीन पुत्र एक पुत्री है। पति कल्लू प्रसाद सिलाई करते हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह ने बताया कि पति की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बोलेरो को थाने में खड़ा कराया गया है। चालक को हिरासत में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बोलेरो में सवार यात्रियों के साथ मारपीट की बात गलत है।
अविवाहित बड़ी बहन की अस्थियां लेकर जा रहे थे प्रयागराज
बांदा। बोलेरो सवार झांसी के बड़ा बाजार निवासी मालती ने बताया कि उनकी बड़ी बहन कृष्णा देवी जो अविवाहित थीं उनकी मृत्यु होने पर निजी गाड़ी से अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे थे। साथ में भतीजा लोकेंद्र मिश्र, और भतीजी शिवांगी मिश्र थी। ड्राइवर भाड़े पर बुलाया था। अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हो गया है।

फोटो- 21 राजकुमारी। फाइल फोटो।

फोटो- 21 राजकुमारी। फाइल फोटो।