{"_id":"68c9b1e733d7a804310a44d7","slug":"get-medicine-quickly-with-jugaad-otherwise-wait-for-40-minutes-banda-news-c-214-1-knj1005-137389-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: जुगाड़ से दवा जल्दी, नहीं तो 40 मिनट करें इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: जुगाड़ से दवा जल्दी, नहीं तो 40 मिनट करें इंतजार
विज्ञापन

विज्ञापन
तिर्वा। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। दवा काउंटर पर मरीजों को 40-50 मिनट तक लाइन लगानी पड़ रहा हैं। वहीं, जुगाड़ वाले मरीजों को काउंटर पर बिना लाइन के ही दवा उपलब्ध करा दी जाती है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 1650 मरीजों ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने से लेकर परामर्श लेने तक के लिए मरीजों को लंबी कतार से गुजरना पड़ा। लगातार बढ़ रही मरीजों की भीड़ से व्यवस्था चरमरा गई और दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। मरीजों ने बताया कि दवा वितरण के लिए काउंटर कम होने की वजह से लंबा इंतजार करना पड़ा। मरीजों ने कहा कि लाइन में 40 से 50 मिनट तक लाइन में लगने के बाद दवा मिली। दवा काउंटर के स्वास्थ्य कर्मी पहचान वालों को पहले दवा देते हैं और इसके बाद लाइन में लगे मरीजों को दवाई देते हैं। महिला मरीजों ने बताया कि उनके लिए सिर्फ एक ही काउंटर खुला है, जिस कारण से काफी परेशानी होती है। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने कहा कि लगातार मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फोटो :06: सुधीर कुमार।
65 किलोमीटर दूर फर्रुखाबाद से आए सुधीर कुमार ने बताया कि त्वचा रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि दवा लेने के लिए लाइन में लगे हैं। मरीजों की संख्या अधिक है। दवा मिलने में 50 मिनट लाइन में लगना पड़ा।
फोटो :07: मोहम्मद कलीम।
पांच किलोमीटर दूर मुरैया बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद कलीम ने बताया कि पत्नी बुखार से पीड़ित है। उसकी दवा लेने के लिए आए हैं और 40 मिनट बाद दवा मिल सकी।
फाेटो :08: सोमवीर।
सात किलोमीटर दूर विधईपुर्वा गांव निवासी सोमवीर ने बताया कि बुखार से पीड़ित हैं। मरीज दवाई लेने के लिए लाइन में लगे हैं और स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान वाले आ जाते हैं तो उन्हें दवाई पहले दी जाती है। बाद में मरीजों को मिलती है।
फोटो :09: दानिश।
सुजानसराय गांव निवासी दानिश ने बताया कि हार्निया का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा लेने के लिए काउंटर पर आए तो लंबी लाइन लगी थी। मरीजों की संख्या अधिक है। दवाई वितरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी भेदभाव करते हैं।

Trending Videos
राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 1650 मरीजों ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने से लेकर परामर्श लेने तक के लिए मरीजों को लंबी कतार से गुजरना पड़ा। लगातार बढ़ रही मरीजों की भीड़ से व्यवस्था चरमरा गई और दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। मरीजों ने बताया कि दवा वितरण के लिए काउंटर कम होने की वजह से लंबा इंतजार करना पड़ा। मरीजों ने कहा कि लाइन में 40 से 50 मिनट तक लाइन में लगने के बाद दवा मिली। दवा काउंटर के स्वास्थ्य कर्मी पहचान वालों को पहले दवा देते हैं और इसके बाद लाइन में लगे मरीजों को दवाई देते हैं। महिला मरीजों ने बताया कि उनके लिए सिर्फ एक ही काउंटर खुला है, जिस कारण से काफी परेशानी होती है। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने कहा कि लगातार मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो :06: सुधीर कुमार।
65 किलोमीटर दूर फर्रुखाबाद से आए सुधीर कुमार ने बताया कि त्वचा रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि दवा लेने के लिए लाइन में लगे हैं। मरीजों की संख्या अधिक है। दवा मिलने में 50 मिनट लाइन में लगना पड़ा।
फोटो :07: मोहम्मद कलीम।
पांच किलोमीटर दूर मुरैया बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद कलीम ने बताया कि पत्नी बुखार से पीड़ित है। उसकी दवा लेने के लिए आए हैं और 40 मिनट बाद दवा मिल सकी।
फाेटो :08: सोमवीर।
सात किलोमीटर दूर विधईपुर्वा गांव निवासी सोमवीर ने बताया कि बुखार से पीड़ित हैं। मरीज दवाई लेने के लिए लाइन में लगे हैं और स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान वाले आ जाते हैं तो उन्हें दवाई पहले दी जाती है। बाद में मरीजों को मिलती है।
फोटो :09: दानिश।
सुजानसराय गांव निवासी दानिश ने बताया कि हार्निया का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा लेने के लिए काउंटर पर आए तो लंबी लाइन लगी थी। मरीजों की संख्या अधिक है। दवाई वितरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी भेदभाव करते हैं।