{"_id":"693f0863ef08ee2ab4015daf","slug":"janata-buses-will-run-on-rural-routes-fares-will-be-10-lower-banda-news-c-212-1-bnd1018-137465-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: ग्रामीण रूटों पर चलेंगी जनता बसें, 10 फीसदी कम रहेगा किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: ग्रामीण रूटों पर चलेंगी जनता बसें, 10 फीसदी कम रहेगा किराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 03 रोडवेज के बांदा डिपो में यात्रियों के इंतजार में खड़ी बसें। संवाद
विज्ञापन
बांदा। ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। परिवहन निगम की ओर से ग्रामीण रूटों पर जनता बसों का संचालन किया जाएगा। इनका किराया सामान्य बसों के किराये की अपेक्षा 10 फीसदी तक कम रहेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज की 90 बसें हैं। जिन्हें जनता बसों के लिए चयनित किया गया है। शासन के फरमान के बाद रोडवेज डिपो सक्रिय है। वह जनता बसों के संचालन व ग्रामीण रूटों का खाका तैयार कर उसे अंतिम और मूल रूप प्रदान करने में लगा है। जल्द ही रूटों का चयन कर यह बसें ग्रामीणों की सेवा के लिए सड़कों पर उतार दिया जाएगा। जनता बसों से यात्रा करने के दौरान किराये में 10 फीसदी छूट का लाभ केवल संबंधित ग्रामीण रूट से लेकर रोडवेज डिपो तक ही मिलेगा।
-- --
गांवों में मजबूत होगी परिवहन सेवा
बांदा। जनता बसों के संचालन से ग्रामीण इलाकों में परिवहन सेवा मजबूत होगी। जनपद के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में अभी भी रोडवेज बसों का संचालन नहीं होता है। इससे ग्रामीणों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। निजी वाहन संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं। यात्री यह भी आरोप लगाते हैं कि वह क्षमता से अधिक यात्रियों को अपने वाहनों में बैठाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से महिला व बुजुर्ग यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत होती है।
-- --
ग्रामीण रूटों पर जनता बस का संचालन किया जाएगा। इसका किराया सामान्य बसों के किराये से 10 फीसदी तक कम रहेगा। इसको लेकर रूटों के निर्धारण वगैरह का कार्य अंतिम चरण में है।
- संदीप अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र
Trending Videos
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज की 90 बसें हैं। जिन्हें जनता बसों के लिए चयनित किया गया है। शासन के फरमान के बाद रोडवेज डिपो सक्रिय है। वह जनता बसों के संचालन व ग्रामीण रूटों का खाका तैयार कर उसे अंतिम और मूल रूप प्रदान करने में लगा है। जल्द ही रूटों का चयन कर यह बसें ग्रामीणों की सेवा के लिए सड़कों पर उतार दिया जाएगा। जनता बसों से यात्रा करने के दौरान किराये में 10 फीसदी छूट का लाभ केवल संबंधित ग्रामीण रूट से लेकर रोडवेज डिपो तक ही मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों में मजबूत होगी परिवहन सेवा
बांदा। जनता बसों के संचालन से ग्रामीण इलाकों में परिवहन सेवा मजबूत होगी। जनपद के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में अभी भी रोडवेज बसों का संचालन नहीं होता है। इससे ग्रामीणों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। निजी वाहन संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं। यात्री यह भी आरोप लगाते हैं कि वह क्षमता से अधिक यात्रियों को अपने वाहनों में बैठाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से महिला व बुजुर्ग यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत होती है।
ग्रामीण रूटों पर जनता बस का संचालन किया जाएगा। इसका किराया सामान्य बसों के किराये से 10 फीसदी तक कम रहेगा। इसको लेकर रूटों के निर्धारण वगैरह का कार्य अंतिम चरण में है।
- संदीप अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र
