{"_id":"6908e7c80d48c997800f50f8","slug":"ken-river-water-reached-intakvel-supply-took-one-hour-banda-news-c-212-1-sknp1008-135536-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: इंटकवेल तक पहुंचा केन नदी का पानी, एक घंटे हुई आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: इंटकवेल तक पहुंचा केन नदी का पानी, एक घंटे हुई आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 03 Nov 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। केन नदी की जलधारा को पोकलैंड मशीन से मोड़कर इंटकवेल तक लाया गया। सोमवार को बांबेश्वर फीडर से एक घंटे पानी की आपूर्ति हुई। जल संस्थान ने दावा किया है कि अब केन नदी से होने वाली पानी की आपूर्ति पूरे एक घंटे होगी।
केन नदी की जलधारा जल संस्थान के इंटकवेल के विपरीत दिशा में बहने लगी थी। जिससे केन नदी का पानी यहां तक नहीं पहुंच रहा था। ऐसे में बांबेश्वर पर्वत में स्थित ट्रीटमेंट प्लांट होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित थी। शहर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में 10 से 15 मिनट ही पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान थे। पानी के लिए सुबह से ही हैंडपंपों की दौड़ लगा रहे थे। जिलाधिकारी जे.रीभा ने पोकलैंड मशीन से बंधा बनवाकर केन के पानी को इंटकवेल तक पहुंचाने का काम कराया। इस काम में रविवार को दो पोकलैंड मशीनें लगी रही। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता शिवराज वर्मा ने बताया कि सोमवार को बांबेश्वर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से होने वाली पानी की आपूर्ति एक घंटे की गई। इंटकवेल को पर्याप्त पानी मिलने लगा। अब नियमित पानी की आपूर्ति एक घंटे की जाएगी।
Trending Videos
केन नदी की जलधारा जल संस्थान के इंटकवेल के विपरीत दिशा में बहने लगी थी। जिससे केन नदी का पानी यहां तक नहीं पहुंच रहा था। ऐसे में बांबेश्वर पर्वत में स्थित ट्रीटमेंट प्लांट होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित थी। शहर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में 10 से 15 मिनट ही पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान थे। पानी के लिए सुबह से ही हैंडपंपों की दौड़ लगा रहे थे। जिलाधिकारी जे.रीभा ने पोकलैंड मशीन से बंधा बनवाकर केन के पानी को इंटकवेल तक पहुंचाने का काम कराया। इस काम में रविवार को दो पोकलैंड मशीनें लगी रही। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता शिवराज वर्मा ने बताया कि सोमवार को बांबेश्वर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से होने वाली पानी की आपूर्ति एक घंटे की गई। इंटकवेल को पर्याप्त पानी मिलने लगा। अब नियमित पानी की आपूर्ति एक घंटे की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन