{"_id":"693f0a301f276514cf018f2a","slug":"mla-donated-five-bighas-of-land-for-the-roadways-bus-stand-banda-news-c-212-1-bnd1018-137481-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: विधायक ने रोडवेज बस स्टैंड के लिए दान की पांच बीघा जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: विधायक ने रोडवेज बस स्टैंड के लिए दान की पांच बीघा जमीन
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बबेरू। समाजवादी पार्टी से विधायक विशंभर सिंह यादव ने कालिंजर किले के समीप रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण के लिए अपनी पांच बीघा जमीन दान कर दी। जमीन की कानूनी रजिस्ट्री व दान पत्र की प्रक्रिया विधायक के पुत्र वरुण यादव, बहू पूनम यादव, सौम्या यादव और पौत्र शौर्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि कालिंजर किला बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहर है और इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना समय की मांग है।
रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण से पर्यटकों और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि हमारे जनपद में पहले चित्रकूट एक धार्मिक स्थल था, जो चित्रकूट जनपद बनने के बाद से अलग हो गया है। अब हम जिले के लोगों के पास कालिंजर ही एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल बना है। जमीन के अभाव में कालिंजर का विकास नहीं रूके, बस इसी मंशा से हमने जमीन दान की है।
Trending Videos
रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण से पर्यटकों और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि हमारे जनपद में पहले चित्रकूट एक धार्मिक स्थल था, जो चित्रकूट जनपद बनने के बाद से अलग हो गया है। अब हम जिले के लोगों के पास कालिंजर ही एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल बना है। जमीन के अभाव में कालिंजर का विकास नहीं रूके, बस इसी मंशा से हमने जमीन दान की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
