{"_id":"6907abfb07be4a1c2d0dd140","slug":"nature-camp-of-panna-tiger-reserve-started-banda-news-c-212-1-bnd1007-135470-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पन्ना टाइगर रिजर्व का नेचर कैंप प्रारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पन्ना टाइगर रिजर्व का नेचर कैंप प्रारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करतल। टाइगर रिजर्व अंतर्गत पन्ना नेचर कैंप 2025-26 का रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रतिवर्ष नवंबर माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाला यह कैंप फरवरी माह के अंतिम रविवार तक चलेगा। प्रथम कैंप में वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक नरेश सिंह यादव ने बताया कि नेचर कैंप के आयोजन के 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं।
इस दौरान करीब 365 कैंप एवं 11000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। कहा कि कैंप में बच्चों को प्रकृति एवं प्राकृतिक महत्व की जानकारी देकर मार्गदर्शित किया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों को किट सौंपी गई और प्रतिभागियों की बस को रवाना किया गया। इस मौके पर उप संचालक मोहित सूद, सहायक संचालक परिक्षेत्र माधव सिंह मौर्य, परिक्षेत्र अधिकारी कोर भवानी दीन पटेल, रिसोर्स पर्सन मनीष रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
इस दौरान करीब 365 कैंप एवं 11000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। कहा कि कैंप में बच्चों को प्रकृति एवं प्राकृतिक महत्व की जानकारी देकर मार्गदर्शित किया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों को किट सौंपी गई और प्रतिभागियों की बस को रवाना किया गया। इस मौके पर उप संचालक मोहित सूद, सहायक संचालक परिक्षेत्र माधव सिंह मौर्य, परिक्षेत्र अधिकारी कोर भवानी दीन पटेल, रिसोर्स पर्सन मनीष रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन