सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   No amendment in new delimitation, voters increased by 93414 in Panchayat elections

Banda News: नए परिसीमन में संशोधन नहीं, पंचायत चुनाव में बढे़ 93414 मतदाता

संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा Updated Tue, 04 Nov 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
No amendment in new delimitation, voters increased by 93414 in Panchayat elections
फोटो- 01 पंचायत चुनाव कार्यालय। संवाद
विज्ञापन
बांदा। मतदाता सूची की अद्यतन करने की कवायद तेज कर दी गई है। मतदाता सूची की शुद्धता के लिए चलाए गए पुनरीक्षण अभियान के तहत बड़े पैमाने पर ई-बीएलओ एप के माध्यम से संशोधन व विलोपन किए गए। जिले में 146266 मतदाताओं को जहां जोड़ा गया। वहीं 102882 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।
Trending Videos




मतदाता सूचियों को फीड करने का काम किया जा रहा है। पिछले पांच सालों में 90 हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में पिछले पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1195651 थी। निर्वाचन आयोग के आदेश पर 19 अगस्त से 29 सितंबर तक वृहद मतदान पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कर बड़ी संख्या में परिवर्धन, संशोधन व विलोपन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुनरीक्षण अभियान में जहां 196266 मतदाताओं के नाम जोड़े गए, वहीं 102852 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए भी गए। इनमें ज्यादातर वह मतदाता शामिल हैं जो जीवित नहीं हैं। इसके अलावा 22125 मतदाताओं के नाम व पते का संशोधन किया गया। यानि जिले में तीन लाख से अधिक प्रविष्टियों में सुधार किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि 469 ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें लिए 2025 मतदान केंद्रों पर दो हजार से अधिक बीएलओ लगाए गए थे। जिन्होंने बीएलओ एप के जरिए डोर-टू-डोर सत्यापन और सुधार का काम किया। कहा कि अब मतदाता सूचियों को फीड करने का काम किया जा रहा है।

-------



इनसेट-

पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अद्यतन सत्यापन



ब्लाक परिवर्धन संशोधन विलोपन

नरैनी 28813 3832 15432

बड़ोखर 23842 2339 12741
तिंदवारी 20024 2189 11392

महुआ 22985 2856 14346
जसपुरा 13197 1500 06769

कमासिन 22679 2828 11260
बबेरू 30558 3164 12572

बिसंडा 34168 3417 18340
-------------------------------------------------------------

योग- 196266 22125 102852
-------------------------------------------------------------

इनसेट-
मतदान केंद्रों के निर्धारण को समिति गठित

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद जिलाधिकारी ने बूथों के सत्यापन के लिए समिति का गठन किया है। सदर तहसील के एसडीएम अध्यक्ष, तहसीलदार, एडीओ पंचायत सदस्य होंगे। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग के अनुसार बूथों का निर्धारण इस प्रकार किया जाए कि किसी भी बूथ में 900 मतदाता से कम न हों। पिछले पंचवर्षीय में 800 मतदाताओं पर बूथों का निर्धारण किया गया था। कहा कि जो मतदान केंद्र जीर्ण-शीर्ण हो उन्हें बदल दिया जाए।
-------

पंचायतों के स्वरूप में नहीं है कोई परिवर्तन
बांदा। पिछले दिनों परिसीमन से जिले की ग्राम पंचायतों के स्वरूप में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वर्ष 2021 की तर्ज पर जिले में 469 प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य 6153, क्षेत्र पंचायत सदस्य 750 व जिला पंचायत सदस्य के 30 पदों पर चुनाव होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed