{"_id":"6914d119fd2270091505d421","slug":"now-life-certificate-will-be-made-sitting-at-home-banda-news-c-212-1-bnd1017-135979-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: अब घर बैठे बनेगा जीवित प्रमाणपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: अब घर बैठे बनेगा जीवित प्रमाणपत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 18 पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र बनाकर दिखाते ब्रांच पोस्टमास्टर पवन कुमार। स्त्रोत : विभाग
बांदा। डाक विभाग में बुजुर्ग पेंशनरों को राहत देने के उद्देश्य से उनके घर पर ही जीवित प्रमाण पत्र बनाकर देने की पहल शुरू कर दी है। बस पेंशनर को अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करना होगा। पेंशनर को घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाएगा।
डाक अधीक्षक बांदा अरुण कुमार ने बताया कि विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व पेंशनर्स कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान अभियान शुरू किया है। इसमें चेहरा, फिंगरप्रिंट व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पेंशनर को यह सुविधा घर बैठे ही दी जा रही है। एक नवंबर से शुरू हो चुकी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि विभाग की इस सेवा के लिए 70 रुपये शुल्क अदा करना होगा। यदि किसी को कोई जानकारी करनी है तो पोर्टल jeevanpramaan.gov.in से भी कर सकते हैं।
Trending Videos
बांदा। डाक विभाग में बुजुर्ग पेंशनरों को राहत देने के उद्देश्य से उनके घर पर ही जीवित प्रमाण पत्र बनाकर देने की पहल शुरू कर दी है। बस पेंशनर को अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करना होगा। पेंशनर को घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाएगा।
डाक अधीक्षक बांदा अरुण कुमार ने बताया कि विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व पेंशनर्स कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान अभियान शुरू किया है। इसमें चेहरा, फिंगरप्रिंट व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पेंशनर को यह सुविधा घर बैठे ही दी जा रही है। एक नवंबर से शुरू हो चुकी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि विभाग की इस सेवा के लिए 70 रुपये शुल्क अदा करना होगा। यदि किसी को कोई जानकारी करनी है तो पोर्टल jeevanpramaan.gov.in से भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन