{"_id":"6914d05ba643cc00430279ce","slug":"teenager-on-scooter-kidnapped-from-banda-after-being-knocked-unconscious-dumped-in-atarra-banda-news-c-212-1-sknp1006-136003-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: स्कूटी सवार किशोर को बेहोश कर बांदा से अगवा किया, अतर्रा में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: स्कूटी सवार किशोर को बेहोश कर बांदा से अगवा किया, अतर्रा में फेंका
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी अतर्रा (बांदा)। छोटी बहन को कोचिंग में छोड़कर स्कूटी से घर जा रहे किशोर को बुधवार को दोपहर दो अज्ञात लोगों ने बेहोश कर दिया। उसके बाद स्कूटी के बीच में बैठाकर बेहोशी हालत में अतर्रा कस्बे के बदौसा रोड स्थित स्कूल के पास झाड़ियों के किनारे फेंककर चले गए।
कुछ देर बाद होश में आने पर किशोर शांतिधाम स्कूल के गार्ड के पास पहुंचकर आपबीती बताते हुए जान बचाने की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर को अपने साथ लाकर परिजनों को जानकारी दी।
बांदा शहर के छाबी तालाब नोनिया मोहाल निवासी शिमलेश ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र बंशू बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे पांच वर्षीय छोटी बहन को कोचिंग छोड़ने स्कूटी से बांदा के मोहल्ला कटरा गया था।
बहन को कोचिंग से छोड़कर घर लौटने के दौरान रास्ते में डिग्गी चौराहा पेट्रोल पंप में स्कूटी पर पेट्रोल डलवाने के बाद पास में खड़े दो अज्ञात लोगों ने किशोर को कुछ नशीली चीज सूंघाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद किशोर को उसी की स्कूटी के बीच में बैठाकर अतर्रा की ओर निकल गए।
किशोर को बेहोशी हालत में कस्बे के बदौसा रोड में स्थित शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास झाड़ी किनारे फेंककर चले गए। कुछ देर बाद होश में आने पर किशोर डरा सहमा स्कूल के गार्ड के पास पहुंचा और गार्ड को घटना की जानकारी देते हुए जान बचाने की गुहार लगाई।
जिसके बाद स्कूल के गार्ड ने प्रधानाचार्य/ फादर को पूरी घटना बताई। स्कूल प्रशासन के द्वारा कोतवाली में इसकी सूचना दी गई। जिस पर पहुंची पुलिस किशोर को अपने साथ ले आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। आइटीआई बांदा में लिपिल किशोर के ताऊ मिथलेश कुमार ने बताया कि अज्ञात दो लोग बच्चे का अपहरण कर ले गए थे।
आशंका जताई कि स्कूटी खराब हो जाने के कारण बच्चे को सड़क किनारे फेंककर बदौसा क्षेत्र के बागे नदी पुल के पास स्कूटी खड़ी कर भाग गए। कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने कहा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
कुछ देर बाद होश में आने पर किशोर शांतिधाम स्कूल के गार्ड के पास पहुंचकर आपबीती बताते हुए जान बचाने की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर को अपने साथ लाकर परिजनों को जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा शहर के छाबी तालाब नोनिया मोहाल निवासी शिमलेश ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र बंशू बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे पांच वर्षीय छोटी बहन को कोचिंग छोड़ने स्कूटी से बांदा के मोहल्ला कटरा गया था।
बहन को कोचिंग से छोड़कर घर लौटने के दौरान रास्ते में डिग्गी चौराहा पेट्रोल पंप में स्कूटी पर पेट्रोल डलवाने के बाद पास में खड़े दो अज्ञात लोगों ने किशोर को कुछ नशीली चीज सूंघाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद किशोर को उसी की स्कूटी के बीच में बैठाकर अतर्रा की ओर निकल गए।
किशोर को बेहोशी हालत में कस्बे के बदौसा रोड में स्थित शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास झाड़ी किनारे फेंककर चले गए। कुछ देर बाद होश में आने पर किशोर डरा सहमा स्कूल के गार्ड के पास पहुंचा और गार्ड को घटना की जानकारी देते हुए जान बचाने की गुहार लगाई।
जिसके बाद स्कूल के गार्ड ने प्रधानाचार्य/ फादर को पूरी घटना बताई। स्कूल प्रशासन के द्वारा कोतवाली में इसकी सूचना दी गई। जिस पर पहुंची पुलिस किशोर को अपने साथ ले आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। आइटीआई बांदा में लिपिल किशोर के ताऊ मिथलेश कुमार ने बताया कि अज्ञात दो लोग बच्चे का अपहरण कर ले गए थे।
आशंका जताई कि स्कूटी खराब हो जाने के कारण बच्चे को सड़क किनारे फेंककर बदौसा क्षेत्र के बागे नदी पुल के पास स्कूटी खड़ी कर भाग गए। कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने कहा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।