{"_id":"6914cfeaaac662d00b02c6fa","slug":"teenager-electrocuted-while-trying-to-fly-a-kite-condition-critical-banda-news-c-212-1-bnd1018-136004-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पतंग लूटने के चक्कर में रेल लाइन के करंट की चपेट में आया किशोर, हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पतंग लूटने के चक्कर में रेल लाइन के करंट की चपेट में आया किशोर, हालत नाजुक
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- किशोर की हालत नाजुक होने के चलते बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा।
रेलवे ट्रैक के पास खेल-खेल में पतंग लूटने का प्रयास एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुआ। बुधवार शाम आजाद नगर निवासी 17 वर्षीय रमजानी पुत्र खालिद रेलवे की खड़ी बोगी पर चढ़ गया, लेकिन ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में बोगी से नीचे गिरने पर उसके सिर में भी गहरी चोट आई।
शाम करीब पांच बजे रमजानी अपने साथियों के साथ लोहिया पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खेल रहा था। तभी उड़ती हुई पतंग बोगी के ऊपर जा गिरी। उसे लूटने के लिए रमजानी ऊपर चढ़ गया, लेकिन बोगी के ऊपर से गुजर रही ट्रेन संचालन की इलेक्ट्रिक लाइन को उसने नहीं देखा। जैसे ही पतंग उठाने का प्रयास किया, करीब 25 हजार वोल्ट के करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। तेज झटके से वह बोगी से नीचे आ गिरा और उसके सिर में गिट्टी घुस गई।
रमजानी की चीख सुनकर आसपास मौजूद बच्चों और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद परिजन किशोर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे जीआरपी प्रभारी शिवबाबू और आरपीएफ के एसआई विनय कुमार ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक परिजन उसे अस्पताल ले जा चुके थे। उधर चिकित्सक पीके गुप्ता ने बताया कि किशोर का शरीर करंट से बुरी तरह झुलस गया है और उसकी खाल कई जगह से उधड़ गई है। जीआरपी प्रभारी शिवबाबू ने बताया कि किशोर की हालत नाजुक है, इस लिए उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा।
रेलवे ट्रैक के पास खेल-खेल में पतंग लूटने का प्रयास एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुआ। बुधवार शाम आजाद नगर निवासी 17 वर्षीय रमजानी पुत्र खालिद रेलवे की खड़ी बोगी पर चढ़ गया, लेकिन ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में बोगी से नीचे गिरने पर उसके सिर में भी गहरी चोट आई।
शाम करीब पांच बजे रमजानी अपने साथियों के साथ लोहिया पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खेल रहा था। तभी उड़ती हुई पतंग बोगी के ऊपर जा गिरी। उसे लूटने के लिए रमजानी ऊपर चढ़ गया, लेकिन बोगी के ऊपर से गुजर रही ट्रेन संचालन की इलेक्ट्रिक लाइन को उसने नहीं देखा। जैसे ही पतंग उठाने का प्रयास किया, करीब 25 हजार वोल्ट के करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। तेज झटके से वह बोगी से नीचे आ गिरा और उसके सिर में गिट्टी घुस गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रमजानी की चीख सुनकर आसपास मौजूद बच्चों और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद परिजन किशोर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे जीआरपी प्रभारी शिवबाबू और आरपीएफ के एसआई विनय कुमार ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक परिजन उसे अस्पताल ले जा चुके थे। उधर चिकित्सक पीके गुप्ता ने बताया कि किशोर का शरीर करंट से बुरी तरह झुलस गया है और उसकी खाल कई जगह से उधड़ गई है। जीआरपी प्रभारी शिवबाबू ने बताया कि किशोर की हालत नाजुक है, इस लिए उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।