{"_id":"693f09b1fba3d4af39082984","slug":"woman-molested-while-throwing-cow-dung-fir-registered-against-three-banda-news-c-212-1-sknp1006-137498-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: गोबर डालने गई महिला से छेड़खानी, तीन पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: गोबर डालने गई महिला से छेड़खानी, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नरैनी (बांदा)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 12 दिसंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने घर से कुछ दूरी पर मवेशियों का गोबर डालने गई थी। इसी दौरान वहां बैठे गांव के ही शिवकुमार, काशी तथा रामपाल ने उसके साथ छेड़खानी की।
आरोप है कि महिला के अकेले होने का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर जमीन पर गिरा दिया। इस बीच पीड़िता की सास मौके पर पहुंच गई, इस पर आरोपी महिला को छोड़कर मौके से भाग गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने तहरीर में आशंका जताई है कि आरोपियों द्वारा उसके साथ किसी भी समय कोई अप्रिय घटना की जा सकती है।
घटना के बाद से वह और उसका परिवार भय और तनाव में है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों पर छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
आरोप है कि महिला के अकेले होने का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर जमीन पर गिरा दिया। इस बीच पीड़िता की सास मौके पर पहुंच गई, इस पर आरोपी महिला को छोड़कर मौके से भाग गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने तहरीर में आशंका जताई है कि आरोपियों द्वारा उसके साथ किसी भी समय कोई अप्रिय घटना की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद से वह और उसका परिवार भय और तनाव में है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों पर छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
