{"_id":"694cfc304d09af396c0be695","slug":"barabanki-a-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-while-talking-on-a-video-call-his-body-was-found-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: वीडियो कॉल पर बात करते-करते युवक ने लगाई फांसी, लॉज के अंदर मिली लाश; सामने आया ये सच...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki: वीडियो कॉल पर बात करते-करते युवक ने लगाई फांसी, लॉज के अंदर मिली लाश; सामने आया ये सच...
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:26 PM IST
सार
बाराबंकी शहर के एक लॉज में ठहरे लखनऊ निवासी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के समय वह परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच करती हुई
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बाराबंकी में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। लखनऊ में रह रहे परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और परिजनों को जानकारी दी। प्रारंभिक तौर पर मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बाराबंकी शहर के छाया चौराहे के पास स्थित मधुबन लॉज में देर रात कर्मचारियों ने एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका देखा। कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के भीतर युवक का शव लटका पाया, जबकि पास ही उसका मोबाइल फोन पड़ा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल की जांच के आधार पर मृतक की पहचान लखनऊ के बाजारखाला क्षेत्र स्थित टिकैतराय कॉलोनी निवासी शशांक सक्सेना (35) के रूप में हुई। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से बातचीत में सामने आया है कि शशांक घटना के समय वीडियो कॉल पर बात कर रहा था और उसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं लॉज में भी हड़कंप की स्थिति रही।
