{"_id":"692f3ed7a4ca405ec900343f","slug":"electricity-bill-relief-scheme-server-slow-consumers-disappointed-barabanki-news-c-315-1-brp1005-153118-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बिजली बिल राहत योजना, सर्वर धीमा, उपभोक्ता निराश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बिजली बिल राहत योजना, सर्वर धीमा, उपभोक्ता निराश
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। बिजली बिल राहत योजना के तहत मंगलवार को लगाए शिविरों में सर्वर धीमा होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह पंजीकरण शुरू ही नहीं हो सका। जब तक सर्वर ने गति पकड़ी, तब तक कई उपभोक्ता वापस जा चुके थे। मोहारीपुरवा शिविर में अधिकारी सुस्त दिखे और उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देने से कतराते रहे।
बाराबंकी डिवीजन के संदौली, भोजपुर, सतरिख टाउन, मोहारीपुरवा, विजय नगर, बिनवा, गनौरा, मलूकपुर और टाईकला में लगे शिविरों में कुल 374 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विजय नगर में कई लोग यह जानने आए थे कि उन्हें बिल में कितनी राहत मिलेगी, लेकिन जानकारी न मिल पाने के कारण वे निराश लौट गए। निंदूरा के अनवरी गांव में एसडीओ आलोक कुमार गुप्ता और जेई विकास शुक्ला ने उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि बकायेदारों को ब्याज में 100 प्रतिशत और मूलधन में 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। मसौली शिविर में अधिशासी अभियंता हरिपाल सिंह की मौजूदगी में 85 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जिले भर में लगाए गए शिविरों में कुल 648 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।
बाक्स-
हैदरगढ़ में 104 पंजीकरण, 15 लाख की वसूली
हैदरगढ़ क्षेत्र के 13 शिविरों में कुल 104 पंजीकरण हुए और 15 लाख रुपये जमा किए गए। इस योजना के तहत कई उपभोक्ताओं को राहत मिली। अहमद अली को 51,309 के बकाया पर 28,736 रुपये की छूट मिली, जिसके बाद उन्हें केवल 22,573 रुपये ही जमा करने पड़े। इसी तरह मनोज कुमार और मौसम अली को भी योजना का लाभ मिला। सुबेहा उपकेंद्र के कैंप में 1.06 लाख रुपये जमा हुए। अधीक्षण अभियंता राजबाला ने हैदरगढ़ उपकेंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उपभोक्ताओं को योजना का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए।
Trending Videos
बाराबंकी डिवीजन के संदौली, भोजपुर, सतरिख टाउन, मोहारीपुरवा, विजय नगर, बिनवा, गनौरा, मलूकपुर और टाईकला में लगे शिविरों में कुल 374 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विजय नगर में कई लोग यह जानने आए थे कि उन्हें बिल में कितनी राहत मिलेगी, लेकिन जानकारी न मिल पाने के कारण वे निराश लौट गए। निंदूरा के अनवरी गांव में एसडीओ आलोक कुमार गुप्ता और जेई विकास शुक्ला ने उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि बकायेदारों को ब्याज में 100 प्रतिशत और मूलधन में 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। मसौली शिविर में अधिशासी अभियंता हरिपाल सिंह की मौजूदगी में 85 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जिले भर में लगाए गए शिविरों में कुल 648 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाक्स-
हैदरगढ़ में 104 पंजीकरण, 15 लाख की वसूली
हैदरगढ़ क्षेत्र के 13 शिविरों में कुल 104 पंजीकरण हुए और 15 लाख रुपये जमा किए गए। इस योजना के तहत कई उपभोक्ताओं को राहत मिली। अहमद अली को 51,309 के बकाया पर 28,736 रुपये की छूट मिली, जिसके बाद उन्हें केवल 22,573 रुपये ही जमा करने पड़े। इसी तरह मनोज कुमार और मौसम अली को भी योजना का लाभ मिला। सुबेहा उपकेंद्र के कैंप में 1.06 लाख रुपये जमा हुए। अधीक्षण अभियंता राजबाला ने हैदरगढ़ उपकेंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उपभोक्ताओं को योजना का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए।