{"_id":"692f3e79a1b3188e030c90c7","slug":"lakhs-of-rupees-defrauded-in-the-name-of-job-in-saudi-arabia-barabanki-news-c-315-1-brp1006-153151-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोठी। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हैदरगढ़ के तीन युवकों से कोठी के एक कथित एजेंट द्वारा तीन लाख 96 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एजेंट ने तीनों युवकों को कंपनी वीजा और प्रतिमाह 1300 रियाल वेतन देने का वादा किया था। तीनों को सप्लायर वीजा पर सऊदी अरब भेज दिया। अब तीनों युवक वहां फंसे हैं और लौटने के लिए परेशान हैं।
हैदरगढ़ कस्बे के कुरैशी वार्ड निवासी शमीम खां व तीन अन्य अभिभावकों ने मंगलवार को कोठी थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कोठी कस्बे के एक एजेंट ने सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए थे। एजेंट ने लोहिया वार्ड के नूरबक्स से 1.33 लाख, घोसियाना वार्ड के कफील से 1.29 लाख और कुरैशी वार्ड के अरसलान खां से 1.34 लाख रुपये लिए थे। 27 अक्तूबर को इन तीनों युवकों को सऊदी अरब भेज दिया गया था। वहां पहुंचे एक माह से अधिक होने के बाद भी युवकों को काम नहीं मिला। उन्हें बताया गया कि वे सप्लायर वीजा पर आए हैं। जब युवकों ने भारत में अपने परिजनों को फोन कर यह जानकारी दी, तो परिजनों ने कोठी में रहने वाले एजेंट से मदद मांगी। आरोप है कि अब एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया और उन्हें धमकी देने लगा है। एसएचओ कोठी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हैदरगढ़ कस्बे के कुरैशी वार्ड निवासी शमीम खां व तीन अन्य अभिभावकों ने मंगलवार को कोठी थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कोठी कस्बे के एक एजेंट ने सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए थे। एजेंट ने लोहिया वार्ड के नूरबक्स से 1.33 लाख, घोसियाना वार्ड के कफील से 1.29 लाख और कुरैशी वार्ड के अरसलान खां से 1.34 लाख रुपये लिए थे। 27 अक्तूबर को इन तीनों युवकों को सऊदी अरब भेज दिया गया था। वहां पहुंचे एक माह से अधिक होने के बाद भी युवकों को काम नहीं मिला। उन्हें बताया गया कि वे सप्लायर वीजा पर आए हैं। जब युवकों ने भारत में अपने परिजनों को फोन कर यह जानकारी दी, तो परिजनों ने कोठी में रहने वाले एजेंट से मदद मांगी। आरोप है कि अब एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया और उन्हें धमकी देने लगा है। एसएचओ कोठी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन