{"_id":"692f3d817c5705d2980adc65","slug":"four-blos-who-completed-90-percent-of-the-mapping-work-were-honored-barabanki-news-c-315-1-slko1014-153120-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 90 प्रतिशत मैपिंग का काम पूरा करने वाले चार बीएलओ सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 90 प्रतिशत मैपिंग का काम पूरा करने वाले चार बीएलओ सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। डाटा डिजिटाइजेशन का काम पूरा करने और मैपिंग का 90 प्रतिशत तक काम करने वाले चार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को डीएम शशांक त्रिपाठी द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है और जल्द ही एसआईआर का सौ प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत कुल 2,595 बीएलओ में से सर्वप्रथम 500 बीएलओ जो 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन तथा 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य सबसे पहले पूरा करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने सभी बीएलओ से अभियान में आने वाली विभिन्न चुनौतियों, तकनीकी जटिलताओं और फील्ड में जनसहयोग की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कहा कि यह अभियान जन-सहभागिता पर आधारित है। इसलिए यह आवश्यक है कि बीएलओ घर-घर संपर्क के दौरान आमजन को अभियान के लाभों और उनकी भूमिका के बारे में जरूर बताएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग मिल सके।
बाक्स
इनको किया गया सम्मानित
जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया उनमें 266 कुर्सी विधानसभा बीएलओ सहायक अध्यापक श्री गिरिजेश कुमार अवस्थी, 269 जैदपुर विधानसभा के बीएलओ रोजगार सेवक अरविंद कुमार, 270 दरियाबाद विधानसभा के बीएलओ रोजगार सेवक प्रदीप कुमार द्विवेदी तथा 272 हैदरगढ़ विधानसभा के बीएलओ अध्यापक रविन्द्र कुमार रावत शामिल हैं।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत कुल 2,595 बीएलओ में से सर्वप्रथम 500 बीएलओ जो 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन तथा 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य सबसे पहले पूरा करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने सभी बीएलओ से अभियान में आने वाली विभिन्न चुनौतियों, तकनीकी जटिलताओं और फील्ड में जनसहयोग की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कहा कि यह अभियान जन-सहभागिता पर आधारित है। इसलिए यह आवश्यक है कि बीएलओ घर-घर संपर्क के दौरान आमजन को अभियान के लाभों और उनकी भूमिका के बारे में जरूर बताएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाक्स
इनको किया गया सम्मानित
जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया उनमें 266 कुर्सी विधानसभा बीएलओ सहायक अध्यापक श्री गिरिजेश कुमार अवस्थी, 269 जैदपुर विधानसभा के बीएलओ रोजगार सेवक अरविंद कुमार, 270 दरियाबाद विधानसभा के बीएलओ रोजगार सेवक प्रदीप कुमार द्विवेदी तथा 272 हैदरगढ़ विधानसभा के बीएलओ अध्यापक रविन्द्र कुमार रावत शामिल हैं।