{"_id":"69655ce26eb9b572f200a5c5","slug":"frequent-urination-can-be-a-symptom-of-cancer-barabanki-news-c-315-slko1012-156127-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बार-बार पेशाब आना हो सकता है कैंसर का लक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बार-बार पेशाब आना हो सकता है कैंसर का लक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में रविवार शाम आयोजित जागरूकता शिविर में लोहिया संस्थान, लखनऊ के विशेषज्ञों ने लोगों को गंभीर बीमारियों के प्रति सचेत किया। जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एसके भट्ट ने कहा कि बार-बार पेशाब आना या खुलकर न होना कैंसर का संकेत भी हो सकता है। इसे नजरअंदाज करने के बजाय समय पर इलाज कराएं।
उन्होंने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कमरा नंबर 9 से 13 में प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं। यहां मरीजों की जांच, इलाज और ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है। शिविर में उदयपुर (राजस्थान) के डॉ. जेके छापरवाल ने अपनी 100 सदस्यीय टीम के साथ हार्निया व हाइड्रोसिल के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डॉ. नीलाब व आश्रम में हार्निया व हाईड्रोसिल का ऑपरेशन करने के लिए राजस्थान से आए डॉ. जेके छापरवाल ने भी लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में बताया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कमरा नंबर 9 से 13 में प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं। यहां मरीजों की जांच, इलाज और ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है। शिविर में उदयपुर (राजस्थान) के डॉ. जेके छापरवाल ने अपनी 100 सदस्यीय टीम के साथ हार्निया व हाइड्रोसिल के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डॉ. नीलाब व आश्रम में हार्निया व हाईड्रोसिल का ऑपरेशन करने के लिए राजस्थान से आए डॉ. जेके छापरवाल ने भी लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन