{"_id":"691e11448724efc4af054854","slug":"goods-worth-lakhs-burnt-in-a-fire-at-a-grocery-store-only-real-sisters-survived-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152247-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: किराना दुकान में आग से लाखों का सामान जला, सगी बहनें बचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: किराना दुकान में आग से लाखों का सामान जला, सगी बहनें बचीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़। कस्बा हैदरगढ़ के सुबेहा मार्ग पर स्थित एक किराना की दुकान और होटल में मंगलवार रात लगी आग से लाखों रुपये का सामान और नकदी जल गई। इस दौरान दुकान के अंदर सो रही मालिक की दो पुत्रियों ने पीछे के दरवाजे से जैसे-तैसे निकलकर अपनी जान बचाई। घटना से पूरे कस्बे में अफरातफरी का माहौल रहा।
कस्बा हैदरगढ़ के वार्ड भटखेरा निवासी मनीराम यादव सुबेहा तिराहे पर किराना की दुकान और होटल का व्यवसाय करते हैं। मंगलवार शाम मनीराम अपनी दो पुत्रियों, शशि (10) और लक्ष्मी (18), को दुकान के अंदर सुलाकर एक निमंत्रण में गए थे। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। अंदर धुआं उठने से दम घुटने पर जागी बेटियों ने सूझबूझ का परिचय देकर दुकान के पीछे लगी खिड़की को खोला और बाहर निकल कर जान बचाई। तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। अग्निशमन दस्ता और पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
मनीराम ने बताया कि दुकान में रखे करीब 40,000 रुपये की नकदी और चार लाख रुपये का सामान जल गया। आग की लपटें देखकर बेटी लक्ष्मी बेहोश हो गई उसे सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
कस्बा हैदरगढ़ के वार्ड भटखेरा निवासी मनीराम यादव सुबेहा तिराहे पर किराना की दुकान और होटल का व्यवसाय करते हैं। मंगलवार शाम मनीराम अपनी दो पुत्रियों, शशि (10) और लक्ष्मी (18), को दुकान के अंदर सुलाकर एक निमंत्रण में गए थे। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। अंदर धुआं उठने से दम घुटने पर जागी बेटियों ने सूझबूझ का परिचय देकर दुकान के पीछे लगी खिड़की को खोला और बाहर निकल कर जान बचाई। तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। अग्निशमन दस्ता और पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनीराम ने बताया कि दुकान में रखे करीब 40,000 रुपये की नकदी और चार लाख रुपये का सामान जल गया। आग की लपटें देखकर बेटी लक्ष्मी बेहोश हो गई उसे सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।