{"_id":"691e11c3638a861c91050794","slug":"the-gate-of-the-district-hospital-towards-the-market-is-open-barabanki-news-c-315-1-slko1012-152253-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: जिला अस्पताल का बाजार की तरफ वाला गेट खुला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: जिला अस्पताल का बाजार की तरफ वाला गेट खुला
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। पिछले दस साल से बंद जिला अस्पताल का बाजार की तरफ खुलने वाला गेट जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को खोल दिया गया है। हालांकि, यह गेट रात दस बजे से सुबह छह बजे तक ही खुला रहेगा। यह निर्णय अस्पताल आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
करीब दस साल पहले जिला अस्पताल का पीछे वाला यह गेट, जो शहर में बाजार की ओर खुलता था, बंद कर दिया गया था। इसका कारण था कि इस गेट का प्रयोग अराजकतत्व ज्यादा करने लगे थे। इसके अलावा, यहां युवाओं का जमावड़ा भी बढ़ने लगा था, क्योंकि शहर की ज्यादातर छात्राएं इसी मार्ग से अपने घरों को जाती थीं। चौपहिया और दोपहिया वाहनों का आवागमन भी इस मार्ग से होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होने लगी थीं, जिससे मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
लेकिन व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर जिलाधिकारी ने इस गेट को खोलने का आदेश दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि गेट रात दस बजे से सुबह छह बजे तक ही खोला जाएगा, ताकि अनावश्यक भीड़ और सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर नियंत्रण रखा जा सके।
Trending Videos
करीब दस साल पहले जिला अस्पताल का पीछे वाला यह गेट, जो शहर में बाजार की ओर खुलता था, बंद कर दिया गया था। इसका कारण था कि इस गेट का प्रयोग अराजकतत्व ज्यादा करने लगे थे। इसके अलावा, यहां युवाओं का जमावड़ा भी बढ़ने लगा था, क्योंकि शहर की ज्यादातर छात्राएं इसी मार्ग से अपने घरों को जाती थीं। चौपहिया और दोपहिया वाहनों का आवागमन भी इस मार्ग से होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होने लगी थीं, जिससे मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर जिलाधिकारी ने इस गेट को खोलने का आदेश दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि गेट रात दस बजे से सुबह छह बजे तक ही खोला जाएगा, ताकि अनावश्यक भीड़ और सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर नियंत्रण रखा जा सके।