{"_id":"691e10f7abe0f82e0c0d8424","slug":"no-documents-will-have-to-be-submitted-along-with-the-calculation-form-barabanki-news-c-315-1-slko1012-152250-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: गणना प्रपत्र के साथ नहीं देना होगा कोई भी दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: गणना प्रपत्र के साथ नहीं देना होगा कोई भी दस्तावेज
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य काफी तेज़ी से चल रहा है। अब तक 23 लाख से ज्यादा गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी रोजाना इस कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। एसडीएम स्तर से भी दैनिक समीक्षा रिपोर्ट उन्हें भेजी जा रही है। अब गणना प्रपत्रों के संकलन (जमा करने) का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी है कि प्रपत्र जमा करते समय किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ देना जरूरी नहीं है।
आयोग ने निर्देश दिया है कि गणना प्रपत्र में जो जानकारियां मांगी गई हैं, केवल उन्हीं को भरकर देना है। सभी जानकारी साफ-साफ लिखनी है और कोई भी तथ्य छिपाना नहीं है। इसके अलावा, नाम, पता, पिता/पति का नाम और मोबाइल नंबर साफ शब्दों में भरा जाना चाहिए। साथ ही, आधार नंबर और निर्वाचन कार्ड (वोटर आईडी) में दिया गया एपिक नंबर भी साफ शब्दों में भरना अनिवार्य है। आयोग ने यह भी कहा कि यदि 2003 की मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है तो उसका विवरण दिया जा सकता है, और यदि विवरण नहीं भी हो तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपका नाम मतदाता सूची से काटा नहीं जाएगा। अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है।
-- -- -- -- -- --
बाक्स
अभियान में तेजी लाने के दिए गए निर्देश
मसौली । मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने की दिशा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार को ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
बीडीओ ने कहा कि यह निर्वाचन आयोग का एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा संचालित यह अभियान न केवल नए मतदाताओं के पंजीकरण का अवसर देगा, बल्कि पुराने रिकॉर्ड का डिजिटल सत्यापन करके मतदाता सूची से डुप्लीकेट वोटरों की लंबे समय से चली आ रही समस्या को भी समाप्त करेगा। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक बड़ागांव डॉ. संजीव कुमार, बीईओ जानेंद्र गुप्ता, मदन गोपाल कनौजिया, आशाराम चौधरी, अखिलेश पटेल, जैसराम व कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
बाक्स
गणना प्रपत्रों के संकलन में लाई जाए तेजी
फतेहपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में गणना प्रपत्रों को भरने के साथ गणना प्रपत्रों के संकलन का कार्य तेज करने के लिए एसडीएम ने तहसील सभागार में सभी सुपरवाइजर व लेखपालों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 461 बीएलओ लगाए गए हैं। एक सुपरवाइजर को 10 बीएलओ के कार्याें का आंकलन कर प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन देनी है। बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने समस्त सुपरवाइजर व लेखपालों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों का संकलन करने के साथ आनलाइन फीडिंग का कार्य तेजी से कराया जाए।
Trending Videos
आयोग ने निर्देश दिया है कि गणना प्रपत्र में जो जानकारियां मांगी गई हैं, केवल उन्हीं को भरकर देना है। सभी जानकारी साफ-साफ लिखनी है और कोई भी तथ्य छिपाना नहीं है। इसके अलावा, नाम, पता, पिता/पति का नाम और मोबाइल नंबर साफ शब्दों में भरा जाना चाहिए। साथ ही, आधार नंबर और निर्वाचन कार्ड (वोटर आईडी) में दिया गया एपिक नंबर भी साफ शब्दों में भरना अनिवार्य है। आयोग ने यह भी कहा कि यदि 2003 की मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है तो उसका विवरण दिया जा सकता है, और यदि विवरण नहीं भी हो तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपका नाम मतदाता सूची से काटा नहीं जाएगा। अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाक्स
अभियान में तेजी लाने के दिए गए निर्देश
मसौली । मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने की दिशा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार को ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
बीडीओ ने कहा कि यह निर्वाचन आयोग का एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा संचालित यह अभियान न केवल नए मतदाताओं के पंजीकरण का अवसर देगा, बल्कि पुराने रिकॉर्ड का डिजिटल सत्यापन करके मतदाता सूची से डुप्लीकेट वोटरों की लंबे समय से चली आ रही समस्या को भी समाप्त करेगा। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक बड़ागांव डॉ. संजीव कुमार, बीईओ जानेंद्र गुप्ता, मदन गोपाल कनौजिया, आशाराम चौधरी, अखिलेश पटेल, जैसराम व कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
बाक्स
गणना प्रपत्रों के संकलन में लाई जाए तेजी
फतेहपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में गणना प्रपत्रों को भरने के साथ गणना प्रपत्रों के संकलन का कार्य तेज करने के लिए एसडीएम ने तहसील सभागार में सभी सुपरवाइजर व लेखपालों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 461 बीएलओ लगाए गए हैं। एक सुपरवाइजर को 10 बीएलओ के कार्याें का आंकलन कर प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन देनी है। बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने समस्त सुपरवाइजर व लेखपालों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों का संकलन करने के साथ आनलाइन फीडिंग का कार्य तेजी से कराया जाए।