{"_id":"691e11ffb2a8a7ea7a024c35","slug":"rajmal-murder-case-wife-and-a-relative-in-custody-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152252-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजमल हत्याकांड: पत्नी व एक रिश्तेदार हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजमल हत्याकांड: पत्नी व एक रिश्तेदार हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर गांव में 17 नवंबर की रात किसान राजमल की हत्या का राज अब खुलने के करीब है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने मृतक की पत्नी और एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आशंका है कि घरेलू कलह और मृतक की हरकतें ही उसकी हत्या का कारण बनीं।
मीरनगर गांव के राजमल अपनी पत्नी और पुत्र के साथ रहकर खेती करते थे। सोमवार रात बड़े भाई लालजी के घर ढोल-पूजन कार्यक्रम था। पत्नी के अनुसार, राजमल रात करीब 11 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। मंगलवार सुबह गांव से करीब 200 मीटर दूर मीरनगर-बड्डूपुर मार्ग पर एक बाग के पास उसका शव मिला। गले पर गहरा घाव और बाएं हाथ की उंगली टूटी होने से यह हत्याकांड सिद्ध हो गया।
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि घटना से दो दिन पहले राजमल ने पत्नी से मारपीट की थी। मैनुअल इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के भीतर ही हत्या का षड्यंत्र रचा गया। हालांकि, पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जल्द ही पूरा मामला सामने लाया जाएगा।
Trending Videos
मीरनगर गांव के राजमल अपनी पत्नी और पुत्र के साथ रहकर खेती करते थे। सोमवार रात बड़े भाई लालजी के घर ढोल-पूजन कार्यक्रम था। पत्नी के अनुसार, राजमल रात करीब 11 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। मंगलवार सुबह गांव से करीब 200 मीटर दूर मीरनगर-बड्डूपुर मार्ग पर एक बाग के पास उसका शव मिला। गले पर गहरा घाव और बाएं हाथ की उंगली टूटी होने से यह हत्याकांड सिद्ध हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि घटना से दो दिन पहले राजमल ने पत्नी से मारपीट की थी। मैनुअल इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के भीतर ही हत्या का षड्यंत्र रचा गया। हालांकि, पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जल्द ही पूरा मामला सामने लाया जाएगा।