{"_id":"697cfaf3cc0c9358af005b25","slug":"hooter-removed-challan-of-rs-10000-issued-barabanki-news-c-315-1-brp1005-157598-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हटवाया हूटर, किया 10 हजार रुपये का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हटवाया हूटर, किया 10 हजार रुपये का चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। शहर के पटेल तिराहे पर यातायात नियमों को ताक पर रखकर हूटर बजाते घूम रही एक कार सवारों को रुतबा दिखाना महंगा पड़ा। एक राजनीतिक दल का झंडा लगाकर कार चालक मुंह में सिगरेट दबाकर हूटर बजाते हुए लापरवाही से वाहन चला रहा था। जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन करने वाले कार चालक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कड़ी कार्रवाई की। साथ ही वाहन से हूटर भी हटा कर जब्त कर लिया गया।
इस दौरान वाहन चालक ने रुतबा दिखाने की कोशिश की। उसने वाहन पर विधायक सचिवालय का पास लगे होने का हवाला देते हुए खुद को राजनीतिक दल के प्रभावी नेता के काफिले से जुड़ा बताया। वाहन के स्वामित्व के बारे में पूछने पर पहले तो उसने टालमटोल की, बाद में इसे अपने चाचा की गाड़ी बताया। यातायात प्रभारी ने दबाव में आए बिना कागजातों की जांच की तो पता चला कि वाहन एक निजी व्यक्ति रिंकू लाल के नाम पंजीकृत है। निजी वाहन पर राजनीतिक झंडा लगाकर हूटर बजाना पूरी तरह अवैध है। यातायात प्रभारी रामयतन ने बताया कि संदिग्ध स्थिति और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए 10 हजार रुपये का चालान करने के साथ हूटर हटवाकर वाहन को छोड़ दिया गया।
Trending Videos
इस दौरान वाहन चालक ने रुतबा दिखाने की कोशिश की। उसने वाहन पर विधायक सचिवालय का पास लगे होने का हवाला देते हुए खुद को राजनीतिक दल के प्रभावी नेता के काफिले से जुड़ा बताया। वाहन के स्वामित्व के बारे में पूछने पर पहले तो उसने टालमटोल की, बाद में इसे अपने चाचा की गाड़ी बताया। यातायात प्रभारी ने दबाव में आए बिना कागजातों की जांच की तो पता चला कि वाहन एक निजी व्यक्ति रिंकू लाल के नाम पंजीकृत है। निजी वाहन पर राजनीतिक झंडा लगाकर हूटर बजाना पूरी तरह अवैध है। यातायात प्रभारी रामयतन ने बताया कि संदिग्ध स्थिति और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए 10 हजार रुपये का चालान करने के साथ हूटर हटवाकर वाहन को छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
