{"_id":"697d0437c1732fa22905b859","slug":"llb-exam-begins-eight-exam-centers-set-up-barabanki-news-c-315-1-brp1005-157656-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: शुरू हुई एलएलबी परीक्षा, बनाए गए आठ परीक्षा केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: शुरू हुई एलएलबी परीक्षा, बनाए गए आठ परीक्षा केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की विधि स्नातक (एलएलबी) की परीक्षाएं शुक्रवार से दो पालियों में शुरू हो गईं। जिले में आठ परीक्षा केंद्रों पर लगभग 5300 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई और परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
जिले में एलएलबी परीक्षा के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें टीआरसी लॉ कॉलेज, अवध लॉ कॉलेज, लक्ष्मीदेवी लॉ कॉलेज, साईं लॉ कॉलेज, गनेश प्रसाद शैलेश कुमार लॉ कॉलेज, जस्टिस लॉ कॉलेज, सीतादेवी लॉ कॉलेज और ग्राम्यांचल लॉ कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य द्वार पर गहन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के केंद्रीय कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, सचल दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा के पहले दिन किसी भी छात्र द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने की कोई घटना सामने नहीं आई। (संवाद)
Trending Videos
जिले में एलएलबी परीक्षा के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें टीआरसी लॉ कॉलेज, अवध लॉ कॉलेज, लक्ष्मीदेवी लॉ कॉलेज, साईं लॉ कॉलेज, गनेश प्रसाद शैलेश कुमार लॉ कॉलेज, जस्टिस लॉ कॉलेज, सीतादेवी लॉ कॉलेज और ग्राम्यांचल लॉ कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य द्वार पर गहन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के केंद्रीय कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, सचल दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा के पहले दिन किसी भी छात्र द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने की कोई घटना सामने नहीं आई। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
