{"_id":"697d03ab81b2ae25a105ba8d","slug":"robbery-at-fish-farming-centre-uncovered-eight-arrested-barabanki-news-c-315-1-brp1006-157620-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: मछली पालन केंद्र में डकैती का खुलासा, आठ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: मछली पालन केंद्र में डकैती का खुलासा, आठ गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जहांगीराबाद क्षेत्र में 26 जनवरी को मत्स्य पालन केंद्र पर हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक कर्मचारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 87,500 रुपये नकद और पांच तमंचे बरामद हुए हैं। लूट में शामिल लखनऊ के एक शातिर अपराधी समेत चार अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी कर्मचारी ने ही केंद्र की कई बार रेकी कराते हुए अंदर-बाहर की पूरी जानकारी डकैतों के लिए जुटाई थी।
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार शाम एएसपी उत्तरी विकासचंद्र त्रिपाठी व सीओ सिटी संगम कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि 26 जनवरी की रात जहांगीराबाद क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास स्थित मछली उत्पादन केंद्र में 12 बदमाशों ने मिलकर डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने वहां मौजूद मुंशी दरोगा उर्फ समीउल्लाह समेत पांच कर्मचारियों को बंधक बना कर अलमारी में रखे करीब 4.80 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन था।
जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि बदमाशों को केंद्र की पूरी जानकारी पहले से थी। बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन लगभग एक किमी दूर फेंक दिए थे, जिससे उनके भागने के रास्ते का सुराग मिला। सीसीटीवी कैमरों की जांच के आधार पर पुलिस ने मछली उत्पादन केंद्र में काम करने वाले राजकुमार उर्फ प्रज्ञादीप रंजन उर्फ राज को गिरफ्तार किया, जो देवा कोतवाली क्षेत्र के मामापुर गांव का निवासी है।
कर्मचारी से हुई कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गरौरा गांव निवासी मुकेश कुमार, बंकी कस्बा निवासी शिवराज, लखनऊ के बालागंज निवासी देवाशीष चौहान, देवा के सिपहिया गांव निवासी मोहम्मद सोनू, बरेठी गांव निवासी जुनैद, लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के भौनी गांव निवासी नौशाद और देवा के ककरहा मोड़ के पास रहने वाले सुहेल को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल चार अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है, जिनमें लखनऊ का एक शातिर अपराधी भी शामिल है।
घटना से पहले बनाई थी वीडियो और कमेंट्री
एएसपी के अनुसार इस डकैती की साजिश मुकेश और उसके दो फरार साथियों सूरज और आशू ने रची थी। सभी आरोपी देवा मेले के नुमाइश मैदान में एकत्र हुए थे, जहां हथियारों का इंतजाम किया गया। इसका भी वीडियो बनाया गया। केंद्र के कर्मचारी राजकुमार ने केंद्र के अंदर व बाहर तक का वीडियो बनाकर कमेंट्री की। ताकि घटना में कोई चूक न हो सके। आरोपियों ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपस में चैट और कॉलिंग कर पूरी वारदात की योजना बनाई थी। एएसपी ने बताया कि लूट के बाद इन सबने जमकर खरीदारी की। कुछ पैसे बैंक में भी जमा किए थे।
Trending Videos
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार शाम एएसपी उत्तरी विकासचंद्र त्रिपाठी व सीओ सिटी संगम कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि 26 जनवरी की रात जहांगीराबाद क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास स्थित मछली उत्पादन केंद्र में 12 बदमाशों ने मिलकर डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने वहां मौजूद मुंशी दरोगा उर्फ समीउल्लाह समेत पांच कर्मचारियों को बंधक बना कर अलमारी में रखे करीब 4.80 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि बदमाशों को केंद्र की पूरी जानकारी पहले से थी। बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन लगभग एक किमी दूर फेंक दिए थे, जिससे उनके भागने के रास्ते का सुराग मिला। सीसीटीवी कैमरों की जांच के आधार पर पुलिस ने मछली उत्पादन केंद्र में काम करने वाले राजकुमार उर्फ प्रज्ञादीप रंजन उर्फ राज को गिरफ्तार किया, जो देवा कोतवाली क्षेत्र के मामापुर गांव का निवासी है।
कर्मचारी से हुई कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गरौरा गांव निवासी मुकेश कुमार, बंकी कस्बा निवासी शिवराज, लखनऊ के बालागंज निवासी देवाशीष चौहान, देवा के सिपहिया गांव निवासी मोहम्मद सोनू, बरेठी गांव निवासी जुनैद, लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के भौनी गांव निवासी नौशाद और देवा के ककरहा मोड़ के पास रहने वाले सुहेल को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल चार अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है, जिनमें लखनऊ का एक शातिर अपराधी भी शामिल है।
घटना से पहले बनाई थी वीडियो और कमेंट्री
एएसपी के अनुसार इस डकैती की साजिश मुकेश और उसके दो फरार साथियों सूरज और आशू ने रची थी। सभी आरोपी देवा मेले के नुमाइश मैदान में एकत्र हुए थे, जहां हथियारों का इंतजाम किया गया। इसका भी वीडियो बनाया गया। केंद्र के कर्मचारी राजकुमार ने केंद्र के अंदर व बाहर तक का वीडियो बनाकर कमेंट्री की। ताकि घटना में कोई चूक न हो सके। आरोपियों ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपस में चैट और कॉलिंग कर पूरी वारदात की योजना बनाई थी। एएसपी ने बताया कि लूट के बाद इन सबने जमकर खरीदारी की। कुछ पैसे बैंक में भी जमा किए थे।
