{"_id":"697a3a162004ce86b8043774","slug":"stolen-ashtadhatu-idols-of-radha-krishna-recovered-barabanki-news-c-315-1-brp1006-157450-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: चोरी की राधा-कृष्ण की अष्टधातु प्रतिमाएं बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: चोरी की राधा-कृष्ण की अष्टधातु प्रतिमाएं बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
त्रिवेदीगंज। बुधवार की सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र में संपर्क मार्ग किनारे चमचमाती हुईं राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमाएं मिलीं। कुछ ही घंटों के भीतर यह खुलासा हुआ कि ये वही प्रतिमाएं हैं जिन्हें चार दिन पहले रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोर चुरा ले गए थे।
लोनीकटरा क्षेत्र के नवीपुर गांव के पास सुबह लगभग आठ बजे, ग्रामीणों की नजर सड़क के किनारे रखी राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमाओं पर पड़ी। इस खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए मौके पर जमा हो गए। कई स्थानीय लोगों ने इसे ईश्वरीय संकेत और प्रभु की कृपा मानते हुए गहरी आस्था व्यक्त की।
सूचना मिलते ही लोनीकटरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों प्रतिमाओं को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि ये प्रतिमाएं 24 जनवरी की रात रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के देहली गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी हुई थीं। इस चोरी की रिपोर्ट वहां पहले से ही दर्ज थी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि चोरी का यह मामला शिवगढ़ थाने में पंजीकृत है। लोनीकटरा पुलिस ने बरामद मूर्तियों को विधिवत रूप से शिवगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। अब आगे की जांच और कार्रवाई शिवगढ़ पुलिस द्वारा की जाएगी।
Trending Videos
लोनीकटरा क्षेत्र के नवीपुर गांव के पास सुबह लगभग आठ बजे, ग्रामीणों की नजर सड़क के किनारे रखी राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमाओं पर पड़ी। इस खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए मौके पर जमा हो गए। कई स्थानीय लोगों ने इसे ईश्वरीय संकेत और प्रभु की कृपा मानते हुए गहरी आस्था व्यक्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही लोनीकटरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों प्रतिमाओं को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि ये प्रतिमाएं 24 जनवरी की रात रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के देहली गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी हुई थीं। इस चोरी की रिपोर्ट वहां पहले से ही दर्ज थी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि चोरी का यह मामला शिवगढ़ थाने में पंजीकृत है। लोनीकटरा पुलिस ने बरामद मूर्तियों को विधिवत रूप से शिवगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। अब आगे की जांच और कार्रवाई शिवगढ़ पुलिस द्वारा की जाएगी।
