{"_id":"697cfa7c9268b372f3051cf5","slug":"the-court-sought-a-reply-by-february-2-barabanki-news-c-315-slko1012-157567-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: कोर्ट ने दो फरवरी तक मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: कोर्ट ने दो फरवरी तक मांगा जवाब
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जनपद न्यायाधीश के समक्ष रिलायन्स इंडस्ट्रीज, मुकेश अंबानी और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मनीष मेहरोत्रा द्वारा दायर मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिलायन्स और अंबानी को आरोपों पर दो फरवरी 2026 तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
वादी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने मुकेश अंबानी के वकालतनामा दाखिल करने पर आपत्ति जताई। रिलायंस के वकील ने आपत्ति पत्र प्राप्त कर अंबानी के वकालतनामा के लिए समय मांगा। रिलायन्स इंडस्ट्रीज जिला मुख्यालय पर देवा रोड पर संचालित है। फैक्ट्री बायोगैस उत्पादन के लिए गोबर, पराली और प्लास्टिक वेस्ट जैसे पदार्थों का उपयोग करती है। इस प्रक्रिया से निकलने वाला खतरनाक रसायनयुक्त कचरा सड़क पर फेंका जाता था। गीले कचरे को सड़क पर फेंकने से दुर्घटनाएं होने का हवाला देते हुए मनीष मेहरोत्रा ने केस दायर किया है। (संवाद)
Trending Videos
वादी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने मुकेश अंबानी के वकालतनामा दाखिल करने पर आपत्ति जताई। रिलायंस के वकील ने आपत्ति पत्र प्राप्त कर अंबानी के वकालतनामा के लिए समय मांगा। रिलायन्स इंडस्ट्रीज जिला मुख्यालय पर देवा रोड पर संचालित है। फैक्ट्री बायोगैस उत्पादन के लिए गोबर, पराली और प्लास्टिक वेस्ट जैसे पदार्थों का उपयोग करती है। इस प्रक्रिया से निकलने वाला खतरनाक रसायनयुक्त कचरा सड़क पर फेंका जाता था। गीले कचरे को सड़क पर फेंकने से दुर्घटनाएं होने का हवाला देते हुए मनीष मेहरोत्रा ने केस दायर किया है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
