{"_id":"697cfb692c8c2b06950b02a4","slug":"there-is-no-bus-from-haidergarh-to-lucknow-passengers-are-upset-barabanki-news-c-315-slko1012-157572-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हैदरगढ़ से लखनऊ के लिए नहीं है कोई बस, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हैदरगढ़ से लखनऊ के लिए नहीं है कोई बस, यात्री परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़। क्षेत्र से 50 किमी दूर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक जाने के लिए यात्रियों को घंटों सवारी का इंतजार कर परेशाना होना पड़ता है। कैसरबाग डिपो के बाद चारबाग के लिए भी बस सेवा नहीं होने से डग्गामार वाहन चालक मोटा किराया वसूल कर अपनी जेब भरते हैं। हैदरगढ़ स्टेशन से लखनऊ के लिए बस संचालन शुरू होने पर ही क्षेत्रीय लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
कस्बा में पौने तीन करोड़ की लागत से निर्मित बस स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर महज शाम साढ़े सात बजे तक बाराबंकी तथा दिल्ली के लिए चार बसे मिलती है। लखनऊ के लिए चलने वाली कैसरबाग डिपो की बसें करीब दो साल से बंद है। लखनऊ में चारबाग बस स्टेशन के पुनर्निर्माण के चलने हैदरगढ़ उपनगर डिपो कार्यालय को लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया था। वहां परिचालक व चालकों तक को ड्यूटी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और ड्यूटी रूम में बैठने तक की जगह नहीं मिलती है।
इसके चलते रूट पर चलने वाली बस सेवा पूरी तरह से प्रभावित है। बस के लिए आलमबाग पहुंचे क्षेत्र के लोगों को वहां परेशान होना पड़ता है। दैनिक यात्री सरवन कुमार व अब्दुल मुईद ने बताया बस स्टेशन पर बस नहीं आती। कस्बा में चौराहे पर हाईवे की सड़क पर घंटो इंतजार करना पड़ता है। लखनऊ में आलमबाग स्टेशन पर बस मिलने का कोई नियत स्थान नहीं है।
Trending Videos
कस्बा में पौने तीन करोड़ की लागत से निर्मित बस स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर महज शाम साढ़े सात बजे तक बाराबंकी तथा दिल्ली के लिए चार बसे मिलती है। लखनऊ के लिए चलने वाली कैसरबाग डिपो की बसें करीब दो साल से बंद है। लखनऊ में चारबाग बस स्टेशन के पुनर्निर्माण के चलने हैदरगढ़ उपनगर डिपो कार्यालय को लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया था। वहां परिचालक व चालकों तक को ड्यूटी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और ड्यूटी रूम में बैठने तक की जगह नहीं मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके चलते रूट पर चलने वाली बस सेवा पूरी तरह से प्रभावित है। बस के लिए आलमबाग पहुंचे क्षेत्र के लोगों को वहां परेशान होना पड़ता है। दैनिक यात्री सरवन कुमार व अब्दुल मुईद ने बताया बस स्टेशन पर बस नहीं आती। कस्बा में चौराहे पर हाईवे की सड़क पर घंटो इंतजार करना पड़ता है। लखनऊ में आलमबाग स्टेशन पर बस मिलने का कोई नियत स्थान नहीं है।
