सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   Tracks were blocked for seven hours, leaving 1,600 passengers stranded overnight, and 25 trains affected.

Barabanki News: सात घंटे ठप रहा ट्रैक, रातभर बेहाल रहे 1600 यात्री, 25 ट्रेनें प्रभावित

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Fri, 28 Nov 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
Tracks were blocked for seven hours, leaving 1,600 passengers stranded overnight, and 25 trains affected.
विज्ञापन
रामनगर। कस्बा रामनगर से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात करीब सवा नौ बजे पुल से करीब 25 फुट नीचे रेलवे लाइन पर डंपर गिरने की घटना से रातभर रेल संचालन ठप रहा। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने घंटों की मेहनत के बाद सुबह तीन बजे अप और सुबह पौने छह बजे डाउन रेल यातायात शुरू कराया। इस दौरान डंपर की चपेट में आने से बची गरीब रथ एक्सप्रेस के करीब 1600 यात्री रात भर बेहाल रहे। दोनों ट्रैक पर अप-डाउन की 25 ट्रेनें प्रभावित रहीं। आरपीएफ पोस्ट बुढ़वल के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि घायल डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos

बुधवार रात करीब 9:12 बजे फतेहपुर की ओर से रामनगर जा रहा डंपर अगानपुर गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फुट नीचे ट्रैक पर गिर गया। उसी दौरान गरीब रथ पुल के नीचे से गुजर रही थी। डंपर ठीक ट्रेन के बगल के ट्रैक पर गिरने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। डंपर के गिरने से रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे अप और डाउन दोनों दिशाओं में रेल परिचालन ठप हो गया। कई मालगाड़ियों सहित अन्य ट्रेनों को स्टेशन पर रोकना पड़ा। डंपर चालक गोंडा निवासी पंकज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय देर रात तक जमे रहे और उनके जाने के बाद पहुंची पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने कई घंटों की मेहनत के बाद सुबह तीन बजे अप और सुबह छह बजे डाउन रेल यातायात सुचारू किया। स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि करीब सात घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। उधर हादसे के बाद रेलवे और पीडब्ल्यूडी ने अगानपुर के पास पुल के दोनों ओर मजबूत सेफ्टी बैरिकेड और जाली लगाने का काम शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बाराबंकी से डायवर्ट हुई 14 ट्रेनें
बाराबंकी। रामनगर में ट्रैक बाधित होने के कारण ट्रेन संख्या 15005, 22411, 15909, 20104, 15077, 15568, 12558, 12524, 11123, 15113, 15008, 12557, 19038 और 11080 को बीच मार्ग में रोकना पड़ा। बाद में सभी ट्रेनों को अयोध्या–मनकापुर के वैकल्पिक मार्ग से बिहार और लखनऊ की ओर रवाना किया गया। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण रायजादा ने बताया कि सुबह यातायात सामान्य हुआ। इसे लेकर स्टेशन पर गोंडा की ओर जाने वाले यात्रियों को उतरना पड़ा।
......................
सड़क सात मगर पुल केवल तीन मीटर
फतेहपुर-रामनगर मार्ग की चौड़ाई सात मीटर है, जबकि रेलवे ओवरब्रिज केवल तीन मीटर चौड़ा है और पुल पर गड्ढे भी हैं। अक्सर लंबे वाहन चालक अचानक संकरा पुल देख कर नियंत्रण खो देते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। अमर उजाला ने इस समस्या को कई बार प्रकाशित किया।


दुर्घटनला का कारण...ओवरलोड था डंपर
जिले में अनियंत्रित और ओवरलोड डंपर दिन-रात सड़कों पर दौड़ते हुए मौत का साया बने हुए हैं। इन पर न तो प्रशासनिक रोक-टोक दिखती है और न ही परिवहन विभाग की कोई सख़्त कार्रवाई। यही लापरवाही अक्सर बड़े हादसों की वजह बनती है। रामनगर में पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर भी मौरंग से ओवरलोड था, जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे पटरी पर जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed