{"_id":"69289e4af7867f5f990a7f64","slug":"truck-driver-commits-cyber-fraud-several-bank-accounts-seized-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152789-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: ट्रक चालक ने कराई साइबर ठगी, कई बैंक खाते सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: ट्रक चालक ने कराई साइबर ठगी, कई बैंक खाते सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में एक ट्रक चालक द्वारा मालिक के साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। ट्रक मालिक के बैंक खातों में चालक के पैसे भेजने के बाद वे सीज हो गए। जांच में पता लगा कि ये खाते मध्य प्रदेश में हुई साइबर ठगी की चेन से जुड़े हैं।
रौनी ग्राम पंचायत के मजरा वैद्यखेड़ा निवासी आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि जिला कानपुर देहात के अकबरपुर का रहने वाला मनोज कुमार उनके यहां ट्रक चलाता था। आरोप है कि चालक ने कई प्रांतों से मिला भाड़ा नहीं दिया। हिसाब-किताब करने पर तीस हजार रुपये चालक से मांगे। इसके बाद चालक ने ट्रक मालिक के खाते में उपासना देवी के खाते से 4,500 रुपये तथा कृष्णा ठाकुर के खाते से 6,000 रुपये ऑनलाइन भिजवाए और इसकी सूचना फोन पर दी। इसके बाद आशीष ने अपने बैंक खाते से डीजल के बकाये के रूप में 10,165 रुपये यूपीआई से रुद्रांक्ष अग्रवाल के खाते में भेज दिए। रुद्रांक्ष ने भी इस राशि में से कुछ पैसे अपने कर्मचारी को भेजे थे। लेकिन 16 नवंबर को अचानक सभी संबंधित बैंक खातों में लेन-देन पर रोक लगा दी गई। पीएनबी बैंक शाखा हैदरगढ़ से जानकारी करने पर पता चला कि मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली के थाना मोरवा में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज है। वहां एक महिला से ऑनलाइन ठगी कर जनसेवा केंद्र के माध्यम से अलग-अलग खातों में पैसा भेजा गया था, जिनमें ये खाते भी शामिल हैं। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और साइबर सेल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Trending Videos
रौनी ग्राम पंचायत के मजरा वैद्यखेड़ा निवासी आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि जिला कानपुर देहात के अकबरपुर का रहने वाला मनोज कुमार उनके यहां ट्रक चलाता था। आरोप है कि चालक ने कई प्रांतों से मिला भाड़ा नहीं दिया। हिसाब-किताब करने पर तीस हजार रुपये चालक से मांगे। इसके बाद चालक ने ट्रक मालिक के खाते में उपासना देवी के खाते से 4,500 रुपये तथा कृष्णा ठाकुर के खाते से 6,000 रुपये ऑनलाइन भिजवाए और इसकी सूचना फोन पर दी। इसके बाद आशीष ने अपने बैंक खाते से डीजल के बकाये के रूप में 10,165 रुपये यूपीआई से रुद्रांक्ष अग्रवाल के खाते में भेज दिए। रुद्रांक्ष ने भी इस राशि में से कुछ पैसे अपने कर्मचारी को भेजे थे। लेकिन 16 नवंबर को अचानक सभी संबंधित बैंक खातों में लेन-देन पर रोक लगा दी गई। पीएनबी बैंक शाखा हैदरगढ़ से जानकारी करने पर पता चला कि मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली के थाना मोरवा में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज है। वहां एक महिला से ऑनलाइन ठगी कर जनसेवा केंद्र के माध्यम से अलग-अलग खातों में पैसा भेजा गया था, जिनमें ये खाते भी शामिल हैं। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और साइबर सेल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन