{"_id":"693887c843eabab653050ed3","slug":"veterinarian-riding-a-bike-dies-after-being-hit-by-a-car-barabanki-news-c-315-1-brp1006-153634-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: कार की चपेट में आने से बाइक सवार पशु चिकित्सक ने दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: कार की चपेट में आने से बाइक सवार पशु चिकित्सक ने दम तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटवाधाम। ड्यूटी से घर लौट रहे पशु चिकित्सक की सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कुशफर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
बाइक से टकराने के बाद कार चालक ने गति और बढ़ा दी और भागने लगा। आगे जाकर कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई। हालांकि चालक मौके से भाग गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दरियाबाद क्षेत्र के भूलभुलिया निवासी विकास वर्मा (35) कोटवाधाम पशु चिकित्सालय में संविदा पर तैनात थे। वह गांव–गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करते थे। सोमवार देर रात दरियाबाद से घर लौट रहे थे कि अकबरपुर मार्ग पर कुशफर गांव के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी मथुरानगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. विकास ने एक वर्ष पहले पशु चिकित्सालय कोटवाधाम पर प्रभार ग्रहण किया था। उनका एक पुत्र व पुत्री है। संविदा चिकित्सक की मौत के बाद पत्नी का बुरा हाल है।
दरियाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया की कार को कब्जे में लेकर प्रथमिकी दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
कोटवाधाम। ड्यूटी से घर लौट रहे पशु चिकित्सक की सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कुशफर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
बाइक से टकराने के बाद कार चालक ने गति और बढ़ा दी और भागने लगा। आगे जाकर कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई। हालांकि चालक मौके से भाग गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दरियाबाद क्षेत्र के भूलभुलिया निवासी विकास वर्मा (35) कोटवाधाम पशु चिकित्सालय में संविदा पर तैनात थे। वह गांव–गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करते थे। सोमवार देर रात दरियाबाद से घर लौट रहे थे कि अकबरपुर मार्ग पर कुशफर गांव के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी मथुरानगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. विकास ने एक वर्ष पहले पशु चिकित्सालय कोटवाधाम पर प्रभार ग्रहण किया था। उनका एक पुत्र व पुत्री है। संविदा चिकित्सक की मौत के बाद पत्नी का बुरा हाल है।
दरियाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया की कार को कब्जे में लेकर प्रथमिकी दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।