{"_id":"697343a76b8bccb1090b06ea","slug":"warden-beat-mbbs-student-with-rod-after-he-complained-about-poor-condition-of-hostel-and-bad-food-in-barabanki-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: हॉस्टल की बदहाली और घटिया खाने की शिकायत की...तो वार्डन ने एमबीबीएस छात्र को रॉड से पीटा, छात्रों में उबाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हॉस्टल की बदहाली और घटिया खाने की शिकायत की...तो वार्डन ने एमबीबीएस छात्र को रॉड से पीटा, छात्रों में उबाल
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी में हॉस्टल की बदहाली और घटिया खाने की शिकायत करने पर वार्डन ने साथियों के साथ मिलकर एमबीबीएस छात्र को रॉड से पीटा। घटना से छात्रों में गुस्सा फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया। आगे पढ़ें पूरा मामला...
हॉस्टल में मौजूद पुलिस व छात्र।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को हॉस्टल की बदहाल व्यवस्था और घटिया भोजन की शिकायत करने पर एमबीबीएस छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। घटना का वीडियो सामने आया है। इसके बाद छात्र भड़क उठे। पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह शिकायत लेकर चीफ वार्डन के पास पहुंचा। वार्डन ने पहले उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर साथियों के साथ लोहे की रॉड और डंडों से उसे पीटा।
Trending Videos
मामला सफेदाबाद स्थित मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज केएनएस मेडिकल (कॉलेज) का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र को कॉलेज परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे अन्य छात्रों को भी गालियां दी गईं। उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। मारपीट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद छात्रों में भारी आक्रोश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि हॉस्टल में लंबे समय से भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। साफ-सफाई का अभाव है। शिकायत करने पर छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया।
वहीं छात्र वार्डन की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बढ़ते दबाव के बीच कॉलेज की डायरेक्टर मधुलिका सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आरोपी चीफ वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जल्द ही नए वार्डन की नियुक्ति की जाएगी। इस आश्वासन के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।
