Train Cancelled: तीन महीने के लिए निरस्त की गईं 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें, दैनिक यात्रियों की बढ़ेगी समस्या
रेलवे ने कोहरे के सीजन में कई ट्रेनों को निरस्त किया है। इनमें मेमू समेत बरेली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें हैं। मेमू और पैसेंजर गाड़ियों को निरस्त किए जाने के कारण दैनिक यात्रियों के लिए समस्या बढ़ेगी।
विस्तार
रेलवे ने कोहरे के सीजन के मद्देनजर 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। मंगलवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इससे पहले बरेली होकर गुजरने वाली 28 नियमित गाड़ियों को भी तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है। मेमू और पैसेंजर गाड़ियों को निरस्त किए जाने के कारण दैनिक यात्रियों के लिए समस्या बढ़ेगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 64175-76 रोजा-बरेली, 64177-78 बरेली-मुरादाबाद, 54075-76 बरेली-दिल्ली, 64553-54 मुरादाबाद-गाजियाबाद, 54331-32 बालामऊ-लखनऊ, 54330 लखनऊ-शाहजहांपुर, 54327 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू और पैसेंजर समेत 16 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। कोहरे के सीजन के दौरान दैनिक यात्रियों को समस्या न हो इसको देखते हुए इस अवधि में नियमित गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
ब्लॉक से जम्मू जाने-आने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में जम्मूतवी-पठानकोट रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दो दिन ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान बरेली होकर गुजरने वाली जम्मू की तीन ट्रेनें प्रभावित होंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 12355-56 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस को 18 व 19 नवंबर को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट तक चलाया जाएगा। यह गाड़ी जम्मूतवी-पठानकोर्ट स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी। 19 नवंबर को 14610 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को कटड़ा स्टेशन से 60 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। इस गाड़ी को रास्ते के स्टेशनों पर 30 मिनट तक नियंत्रित भी किया जाएगा।