{"_id":"691d7d81ce9f991ecf03d86f","slug":"now-speed-post-and-parcel-can-be-booked-24-hours-a-day-in-bareilly-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: अब 24 घंटे बुक करा सकेंगे स्पीड पोस्ट व पार्सल, प्रधान डाकघर में नई व्यवस्था लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: अब 24 घंटे बुक करा सकेंगे स्पीड पोस्ट व पार्सल, प्रधान डाकघर में नई व्यवस्था लागू
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:49 PM IST
सार
बरेली के प्रधान डाकघर में 24 घंटे स्पीड पोस्ट व पार्सल बुक कराने की सुविधा शुरू हो गई है। अब लोग कभी भी अपनी सहूलियत के हिसाब से पहुंचकर बुकिंग करा सकेंगे।
विज्ञापन
प्रधान डाकघर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में स्पीड पोस्ट व पार्सल बुक कराने के लिए अब आपको काम-धाम छोड़कर सुबह नौ से शाम पांच के बीच ही डाकघर पहुंचने के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। डाक विभाग ने प्रधान डाकघर में 24 घंटे स्पीड पोस्ट व पार्सल बुक कराने की सुविधा देने के लिए मंगलवार से विशेष काउंटर शुरू कर दिया। अब सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे में कभी भी आम लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से पहुंचकर बुकिंग करा सकेंगे।
Trending Videos
सीनियर पोस्ट मास्टर जीए खान ने बताया कि प्रधान डाकघर में सबसे अधिक बुकिंग पार्सल की होती है। रजिस्ट्री बंद होने के बाद स्पीड पोस्ट कराने वाले भी बढ़े हैं। इस वजह से दिन में लंबी कतार लगती है। कनेक्टिविटी सहित अन्य दिक्कतों की वजह से भी लोग जूझते हैं। ऐसे में 24 घंटे बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा का फायदा त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षाबंधन के समय राखियों की बुकिंग कराने के लिए लंबी कतार में लगने से लोगों को निजात मिलेगी। शिफ्ट के हिसाब से दिन व रात में स्टाफ की तैनाती की जाएगी। वकील, व्यापारी व नौकरीपेशा वर्ग के वे लोग जो व्यस्तता के चलते दिन में डाकघर नहीं आ सकते, वह रात में आकर बुकिंग करा सकते हैं।
नई सुविधा से मिलेगी सहूलियत
बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि नई सुविधा से राहत मिलेगी। काम खत्म होने के बाद अधिवक्ता व अन्य लोग शाम या देर रात डाकघर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। व्यापारी सुरेंद्र रस्तोगी ने कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए डाक विभाग ने बड़ी राहत दी है। 24 घंटे बुकिंग सेवा से व्यापारी किसी भी समय जाकर अपना पार्सल बुक करा सकता है।
बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि नई सुविधा से राहत मिलेगी। काम खत्म होने के बाद अधिवक्ता व अन्य लोग शाम या देर रात डाकघर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। व्यापारी सुरेंद्र रस्तोगी ने कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए डाक विभाग ने बड़ी राहत दी है। 24 घंटे बुकिंग सेवा से व्यापारी किसी भी समय जाकर अपना पार्सल बुक करा सकता है।